दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के नए गवर्नर बने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह - Uttarakhand Governor oath

आज उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह ने शपथ ली है. उनको नैनीताल हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह
लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह

By

Published : Sep 15, 2021, 10:11 AM IST

Updated : Sep 15, 2021, 1:17 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड के 8वें राज्यपाल के तौर पर लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह आज पद और गोपनीयता की शपथ ली. निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज सुबह 10:45 पर उच्च न्यायालय नैनीताल के मुख्य न्यायाधीश राघवेंद्र सिंह चौहान ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

बता दें, लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह भारतीय सेना में 40 साल की सेवा के बाद साल 2016 में सेवानिवृत्त हो चुके है. भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के दौरान वह कई बार चीन से जुड़े सामरिक मामलों को देख चुके हैं.

उत्तराखंड के नए गवर्नर बने लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह

इसके साथ ही राज्यपाल गुरमीत सिंह ईरान में संयुक्त राष्ट्र संघ के पर्यवेक्षक भी रह चुके हैं. यही कारण है कि भारतीय सेना में अपने शानदार कार्यकाल के लिए उन्हें चार राष्ट्रपति पुरस्कार और दो बार चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ कमेंडेशन अवार्ड से भी नवाजा जा चुका है.

पढ़ें- 'इतवारी लाल' कहने का खामियाजा भुगत रहे हैं हरीश रावत, बलूनी ले रहे बदला !

गौरतलब है कि उत्तराखंड की निवर्तमान राज्यपाल बेबी रानी मौर्य बतौर राज्यपाल अपने 3 साल का कार्यकाल पूर्ण करने के बाद सोमवार दोपहर दिल्ली के लिए रवाना हो चुकी हैं. विदाई से पूर्व उन्हें भारतीय सेना की कोर मराठा बटालियन की टुकड़ी ने सलामी दी.

Last Updated : Sep 15, 2021, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details