नई दिल्ली:घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में आज से अचानक 50 रुपये (LPG price hiked by rs 50 per cylinder) प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गयी है. अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा कीमतों में वृद्धि के अनुरूप घरेलू रसोई गैस (एलपीजी) सिलेंडरों की कीमतें बढ़ायी गयीं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. अक्टूबर की शुरुआत के बाद एलपीजी दरों में यह पहली वृद्धि है.
सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो के कम्पोजिट बॉटल (सिलेंडर) की कीमत 669 रुपये होगी. वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये होगी. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 949.50 रुपये होगी. एलपीजी दरों को पिछली बार 6 अक्टूबर को संशोधित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल की कीमतों में इजाफा, जानें कितने रुपये बढ़े दाम
आज से लखनऊ में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 938 रुपये से बढ़कर 987.5 रुपये हो गई है. इसी तरह दिल्ली में इसकी कीमत 949.5 रुपये हो गई है. पहले इसकी कीमत 899.50 रुपये थी. वहीं, कोलकाता में 6 अक्टूबर 2021 को 14.2 किलो वाला गैर-सब्सिडी सिलेंडर की कीमत 926 रुपये थी लेकिन अब यह आज से 976 रुपये हो गई है. वहीं, अगर बात करें बिहार की तो पटना में यह 998 रुपये से बढ़कर 1048 रुपये हो गई है.