अमरोहा:गजरौला इलाके के मछली मंडी स्थित एक कंपनी के दफ्तर में गुरुवार को एक युवती की लाश मिली थी. इस युवती की पहचान नहीं हो सकी थी, इस कारण यह ब्लाइंड मर्डर बन गया. पुलिस ने शनिवार को इस मौत की गुत्थी सुलझा ली. एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि मारी गई युवती अपने फेसबुक फ्रेंड से मिलने पहली बार अमरोहा आई थी. वह अपने प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ी थी. युवती से पीछा छुड़ाने के लिए युवक ने पहले उसका गला घोंट दिया, फिर सिर ईंटों से कुचल दिया. मारी गई युवती का नाम उज्मा अब्दुल था और वह निजामाबाद के थाना फोर्टन की रहने वाली थी.
अमरोहा के एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि गुरुवार को युवती की लाश मिलने के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की थी. फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड दस्ते को भी वारदात की जांच में लगा दिया गया था. जांच के दौरान शक की सुई वहां की कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की ओर घूमी. इसके बाद पुलिस को पता चला कि मुहल्ला चिल्ला में रहने वाले शहजाद के पास भी चेकमेट सिक्योरिटी कंपनी की एक चाबी रहती है. शुक्रवार को पुलिस ने शहजाद को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. पुलिस हिरासत में शहजाद ने अपनी प्रेम कहानी और युवती के बारे में पूरी जानकारी दी.
शहजाद ने कबूल किया कि उसने उज्मा अब्दुल की हत्या की है. उज्मा निजामाबाद के थाना फोर्टन की रहने वाली थी. अमरोहा के एसपी आदित्य लांघे ने बताया कि उज्मा अब्दुल 6 नवंबर से ही अपने घर से लापता थी. वहां के स्थानीय थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है.