दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

13 September Love Rashifal : चंद्रमा आज सिंह राशि में होगा, जानिए इसका आपके लव लाइफल पर क्या पड़ेगा असर - 13 September 2023 Love Horoscope In Hindi

Today Love Rashifal In Hindi : चंद्रमा राशि बदलकर आज सिंह राशि में होगा. मेष राशि से जुड़े लोगों को संतान की चिंता हो सकती है. प्रेम जीवन में आज समय मध्यम फलदायी है. कन्या राशि से जुड़े लोगों का जीवनसाथी के साथ भी मतभेद होने से मन दु:खी हो सकता है. आज इगो के कारण किसी से बातचीत में मनमुटाव हो सकता है. पढ़ें पूरी खबर...

Today Love Rashifal In Hindi
13 सितंबर का लव राशिफल

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 13, 2023, 12:05 AM IST

मेष राशि (ARIES) : चंद्रमा राशि बदलकर आज सिंह राशि में होगा. परिश्रम की अपेक्षा सफलता कम होने से आपको निराशा होगी. संतान की चिंता हो सकती है. प्रेम जीवन में आज समय मध्यम फलदायी है. काम में सतत व्यस्तता के कारण परिवार की उपेक्षा होगी. कहीं घूमने जाने की योजना टालना हितकर है.

वृषभ राशि (TAURUS)
आज आप सभी काम दृढ़ मनोबल और आत्मविश्वास से पूरा कर सकेंगे. पिता से लाभ हो सकता है. संतान के पीछे खर्च या निवेश की संभावना है. दोपहर के बाद अचानक किसी बात की चिंता भी हो सकती है. स्वास्थ्य सुख मध्यम रहेगा.

मिथुन राशि (GEMINI)
आज का दिन अच्छा होने से आप नई योजनाएं शुरू कर सकेंगे. आज भाइयों और पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध रहेंगे. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा. किसी छोटी यात्रा होने की संभावना है. विरोधियों पर विजय प्राप्त कर सकेंगे.

कर्क राशि (CANCER)
आपको शारीरिक और मानसिक रूप से अस्वस्थता महसूस होगी. नेगेटिव विचारों के कारण मानसिक चिंता होगी. किसी के साथ मतभेद हो सकता है. परिवार में किसी बात को लेकर किसी से विवाद हो सकता है. आपको अनैतिक प्रवृत्तियों से दूर रहने की सलाह दी जाती है.

सिंह राशि (LEO)
आज आप में आत्मविश्वास कूट-कूटकर भरा रहेगा. पिता तथा बड़ों से आपको लाभ होगा. सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. वाणी में उग्रता ना रखें. क्रोध की मात्रा अधिक हो सकती है. स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. बाहर खाने-पीने से आपको बचना चाहिए.

कन्या राशि (VIRGO)
जीवनसाथी के साथ भी मतभेद होने से मन दु:खी हो सकता है. आज इगो के कारण किसी से बातचीत में मनमुटाव हो सकता है. शारीरिक थकान और मानसिक तनाव अधिक रहेगा. मित्रों के साथ किसी बात विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

तुला राशि (LIBRA)
आज आप दिन में मित्रों के साथ मिलकर किसी जगह घूमने की योजना बना सकेंगे. आपका दांपत्यजीवन अच्छा रहेगा. आर्थिक वृद्धि होने का योग है. अविवाहित युवक-युवतियों का रिश्ता कहीं पक्का हो सकता है. नए दोस्त बनने से आप खुश रहेंगे.

वृश्चिक राशि (SCORPIO)
आज आपको भाग्य का साथ मिलेगा. आपके सभी काम सरलतापूर्वक पूरे होंगे. आपका वैवाहिक जीवन आनंद में रहेगा. आप समाज में सम्माननीय बनेंगे. शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मित्रों और सगे-संबंधियों से लाभ हो सकेगा. संतान की प्रगति से मन प्रसन्न रहेगा.

धनु राशि (SAGITTARIUS)
आज आपको शारीरिक अस्वस्थता और थकान का अनुभव होगा. मानसिक रूप से भी बेचैनी का अनुभव होगा. संतान की चिंता हो सकती है. आपको ऐसा लगेगा कि भाग्य आपका साथ नहीं दे रहा है. आज कहीं जाने की योजना को टालना हितकर होगा.

मकर राशि (CAPRICORN)
आज आपको नए संबंध बनाते समय सावधानी रखनी पड़ेगी. आज खान-पान पर ध्यान दें अन्यथा स्वास्थ्य खराब होने की पूरी आशंका है. उपचार, प्रवास या सामाजिक प्रसंगों में पैसे खर्च होंगे. कठिनाइयों से बाहर आना हो तो नकारात्मक विचारों तथा उग्र विचार पर अंकुश रखें.

कुंभ राशि (AQUARIUS)
आज आप में आत्मविश्वास और दृढ़ मनोबल भरपूर मात्रा में होगा और आपका दिन प्रेम और रोमांस से अधिक उल्लासित बनेगा. किसी नए व्यक्तियों के साथ आपकी मित्रता होगी. विवाहित लोग अच्छा दांपत्यजीवन व्यतीत कर सकेंगे.

मीन राशि (PISCES)
घर में शांति और आनंद के वातावरण का सकारात्मक प्रभाव आपके काम पर देखने को मिलेगा. आपको अपने उग्र स्वभाव और वाणी पर अंकुश रखना होगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी. आज आप किसी नए रिश्ते की शुरुआत भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें

Weekly Horoscope : कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह, विस्तार से जानने के लिए पढ़ें 10-16 सितंबर का अपना साप्ताहिक राशिफल

ABOUT THE AUTHOR

...view details