दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Love Rashifal 1 August : आज के लव राशिफल में जानें क्या है खास, किनके राशियों के लव लाइफ में होगी खुशियों की बौछार - daily horoscope in hindi

Aaj Ka Love Horoscope : आज सावन अधिमास की पूर्णिमा तिथि है. मिथुन राशि वालों को पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव या विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा चिंतित करने वाला है. आज ऑपरेशन कराना उचित नहीं होगा.  मकर राशि वालों लव लाइफ आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. पढ़ें पूरी खबर..1 August 2023 Love Horoscope In Hindi.

Love Rashifal 1 August 2023
आज का लव राशिफल

By

Published : Aug 1, 2023, 12:06 AM IST

मेष राशि (ARIES) घर, परिवार और संतान के मामले में आज आपको आनंद और संतोष का अनुभव होगा. आज आप सगे- संबंधियों और मित्रों से घिरे रहेंगे. प्रेम जीवन में भी रिश्ते निभाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी होगी. स्वास्थ्य के मामले में आपको संभलकर रहना होगा. वाहन दुर्घटना हो सकती है, संभलकर रहें.

वृषभ राशि (TAURUS)विदेश में रहने वाले मित्रों या स्वजनों का समाचार आपको भाव-विभोर करेगा. लंबी दूरी की यात्रा की योजना बन सकती है. तीर्थ यात्रा भी संभव हो सकेगी. जल्दबाजी में किए काम से आपको नुकसान हो सकता है.

मिथुन राशि (GEMINI)पारिवारिक सदस्यों के साथ मनमुटाव या विवाद हो सकता है. स्वास्थ्य की दृष्टि से समय थोड़ा चिंतित करने वाला है. आज ऑपरेशन कराना उचित नहीं होगा. ईश्वर की आराधना, जाप और आध्यात्मिकता से आपको शांति का अनुभव होगा.

कर्क राशि (CANCER) आज का संपूर्ण दिन आनंद-प्रमोद तथा मनोरंजन से भरा हुआ रहेगा. मित्रों से रोचक भेंट होगी. प्रणय संबंधों में सफलता मिल सकती है. कोई नया रिश्ता भी शुरू हो सकता है. तंदुरस्ती अच्छी रहेगी. उत्तम भोजन और वाहन सुख के योग हैं.

सिंह राशि (LEO)आज का दिन औसत रहने वाला है. घर में शांति का वातावरण रहेगा. दोपहर के बाद किसी काम में मन नहीं लगेगा. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. खूब परिश्रम के बाद भी दोपहर के बाद सफलता कम ही मिलेगी. किसी बीमारी के ट्रीटमेंट पर पैसा खर्च हो सकता है.

कन्या राशि (VIRGO) आज संतान सम्बंधी मामलों को लेकर चिंता रहेगी. पेट संबंधी परेशानियां होंगी. आज आपको बौद्धिक वाद-विवाद से दूर रहना चाहिए. हालांकि प्रेमीजनों को प्रणय में सफलता मिलेगी. प्रिय व्यक्तियों के साथ मुलाकात से आनंद का अहसास होगा.

तुला राशि (LIBRA) माता तथा पत्नी के स्वास्थ्य की चिंता सताएगी. प्रेमी या प्रेमिका से भी विवाद की आशंका रहेगी. आज आपको कार्यस्थल पर भी मौन ही रहना चाहिए. प्रवास के लिए आज का दिन अनुकूल नहीं है. नींद पूरी नहीं होने से आपको थकान रहेगी.

वृश्चिक राशि (SCORPIO) आज का दिन आपके लिए लाभदायी है. स्नेहीजनों के साथ संबंधों में प्रेम की अधिकता रहेगी. आज प्रेम जीवन में आपके लिए आनंददायक समय रहेगा. व्यवसाय में नए काम का आरंभ करने के लिए समय शुभ है.

धनु राशि (SAGITTARIUS)आपका आज का दिन मिश्रित फलदायी होगा. पारिवारिक सदस्यों के साथ मतभेद या मनमुटाव होने की संभावना है. अपने प्रिय के विचारों को महत्व नहीं देने के कारण संबंधों में खिंचाव महूसस कर सकते हैं. आज आपका मनोबल दृढ़ नहीं होने के कारण निर्णय लेने में तकलीफ होगी. स्वास्थ्य की अनदेखी ना करें.

मकर राशि (CAPRICORN) प्रेम जीवन में आज का दिन संतुष्टि से भरा रहेगा. मित्रों और स्नेहीजनों से कोई उपहार मिल सकता है. गृहस्थ जीवन अच्छा बना रहेगा. हालांकि स्वास्थ्य के मामले में अनदेखी से नुकसान हो सकता है. किसी दुर्घटना की वजह से चोट लगने का भय रहेगा. वित्तीय मोर्चे पर निवेश सोच-समझकर करें.

कुंभ राशि (AQUARIUS)शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने रहेंगे, लेकिन मानसिक स्वास्थ्य में कमी रहेगी. किसी बात की अनावश्यक चिंता रहेगी. इससे आपको तनाव होगा. परिवार के सदस्यों के साथ वाद-विवाद हो सकता है. जीवनसाथी के साथ गुस्से से बात ना करें. गुस्से पर नियंत्रण रखें.

मीन राशि (PISCES) प्रेम जीवन में संतुष्टी का भाव रहेगा. अविवाहित लोगों का रिश्ता पक्का हो सकता है. आज ऐसे लोगों से संपर्क होगा जो कि भविष्य में आपके लिए लाभदायक होंगे. घर से शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं. संतान से लाभ होगा. दूर के रिश्तेदारों से बातचीत होगी. आज आपको स्वास्थ्य की दृष्टि से विशेष ध्यान रखना होगा. बाहर खाने-पीने से बचना होगा.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details