चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से घर में घुसकर चाकू की नोक पर छह लाख रुपये की लूट (chandigarh bollywood actress loot) की गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम अलंकृता सहाय (actress Alankrita Sahai) है. मिली जानकारी के अनुसार अलंकृता सहाय सेक्टर-27 में एक किराए के घर में रह रही हैं. ये घर उन्होंने एख महीने पहले ही किराए पर लिया था. पुलिस को करीब 2:40 पर एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि सेक्टर-27 के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अलंकृता सहाय से बात की. अलंकृता ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर पर अकेली थी. उस वक्त तीन नकाबपोश लोग उनके घर में घुस गए और उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख लिया. इसके बाद बदमाश छह लाख रुपये लेकर फरार हो गए. अलंकृता ने बताया कि उन्होंने ये घर एक महीना पहले ही किराए पर लिया था. 18 दिन पहले उनके माता-पिता किसी काम से दिल्ली चले गए थे और वह घर में अकेली थी.