दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

चंडीगढ़ में अभिनेत्री अलंकृता सहाय से घर में घुसकर छह लाख की लूट - चंडीगढ़ बॉलीवुड एक्ट्रेस से लूट

चंडीगढ़ में क्राइम रेट लगातार बढ़ता जा रहा है. अब ताजा मामला सेक्टर-27 से सामने आया है जहां एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से घर में घुसकर चाकू की नोक पर छह लाख रुपये की लूट (chandigarh bollywood actress loot) की गई है.

बॉलीवुड अभिनेत्री अलंकृता सहाय
बॉलीवुड अभिनेत्री अलंकृता सहाय

By

Published : Sep 8, 2021, 12:01 AM IST

चंडीगढ़ :चंडीगढ़ में एक बॉलीवुड एक्ट्रेस से घर में घुसकर चाकू की नोक पर छह लाख रुपये की लूट (chandigarh bollywood actress loot) की गई है. बॉलीवुड एक्ट्रेस का नाम अलंकृता सहाय (actress Alankrita Sahai) है. मिली जानकारी के अनुसार अलंकृता सहाय सेक्टर-27 में एक किराए के घर में रह रही हैं. ये घर उन्होंने एख महीने पहले ही किराए पर लिया था. पुलिस को करीब 2:40 पर एक कॉल आई जिसमें बताया गया कि सेक्टर-27 के घर में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और अलंकृता सहाय से बात की. अलंकृता ने बताया कि मंगलवार दोपहर घर पर अकेली थी. उस वक्त तीन नकाबपोश लोग उनके घर में घुस गए और उनमें से एक ने उनकी गर्दन पर चाकू रख लिया. इसके बाद बदमाश छह लाख रुपये लेकर फरार हो गए. अलंकृता ने बताया कि उन्होंने ये घर एक महीना पहले ही किराए पर लिया था. 18 दिन पहले उनके माता-पिता किसी काम से दिल्ली चले गए थे और वह घर में अकेली थी.

ये भी पढ़ें-मां की बीमारी पर बोले अक्षय कुमार, मेरे व परिवार के लिए मुश्किल वक्त

तीन-चार दिन पहले लकड़ी का काम करवाने के लिए कुछ कारपेंटरों को उन्होंने घर में बुलाया था. पुलिस के शक की सुई भी उन्हीं कारपेंटरों पर ही है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है. बता दें कि, अलंकृता वर्ष 2014 में मिस इंडिया अर्थ का खिताब जीत चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details