चंडीगढ़: पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने शुक्रवार को पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता चरनजीत सिंह चन्नी को देश न छोड़ने देने के लिए उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है. ऐसा इसलिए क्योंकि एजेंसी उनके खिलाफ आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोपों की जांच कर रही है. हालांकि चन्नी का इस मामले में कहना है कि मुझे अब तक ब्यूरो से ऐसी कोई जानकारी नहीं मिली है. लेकिन जब भी मुझे ऐसा करने के लिए कहा जाएगा, मैं जांच में शामिल होने के लिए तैयार हूं.
जानकारी के अनुसार पंजाब के पूर्व सीएम पंजाबी अनिवासी भारतीयों के निमंत्रण पर गुरुवार को नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए कैलिफोर्निया रवाना होने वाले थे. लेकिन उन्होंने कहा कि उन्होंने अपना दौरा रद्द कर दिया, क्योंकि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो दिन पहले विधानसभा में ऐलान किया था कि वह चन्नी को सलाखों के पीछे भेजना चाहते हैं. इसे लेकर चन्नी ने कहा कि उन्होंने इस घोषणा के बाद ही भारत में रहने का फैसला किया, ताकि भगवंत मान बाद में यह न कहे कि चन्नी फरार भारत छोड़कर फरार हो गए.