दंतेवाड़ा :कोरोना का खौफ नक्सलियों में भी है. इस बात का खुलासा इससे होता है कि छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के 700 से ज्यादा नक्सलियों ने इससे बचने के लिए कोरोना वैक्सीन लगवाई है. गुरुवार को लोन वर्राटू अभियान से प्रेरित सरेंडर नक्सली ने ये बात ETV भारत से बताई.
समर्पित नक्सली पज्जो ने बताया कि 700 से ज्यादा नक्सली कोरोना वैक्सीन ले चुके हैं. आंध्र प्रदेश से उन्हें कोरोना वैक्सीन उपलब्ध हुई है. ना सिर्फ वैक्सीन बल्कि दवाईयां भी उन्हें आंध्र प्रदेश से ही सप्लाई हुई है. नक्सलियों के दक्षिण डिवीजन के डॉक्टर उनका इलाज करते हैं.
आंध्रप्रदेश-तेलंगाना से मिली वैक्सीन
सरेंडर नक्सली पोज्जा ने बताया कि नक्सलियों के बड़े लीडरों को छत्तीसगढ़ की दवाइयों और वैक्सीन पर संदेह है. जिसके कारण नक्सली तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से दवाइयां मंगाते हैं. कोरोना की दूसरे लहर के दौरान आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के बड़े नक्सली लीडरों ने बड़ी मात्रा में वहां से छत्तीसगढ़ के नारायणपुर, सुकमा, दंतेवाड़ा, बीजापुर क्षेत्रों में वैक्सीन की सप्लाई करवाई थी. पोज्जा ने बताया कि नक्सली हिड़मा, सुजाता, विकास, रघु समेत कई नक्सलियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है.