दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोक सभा अध्यक्ष ने युवाओं को संविधान पढ़ने की दी सीख - महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय

बीकानेर स्थित महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के 5वें दीक्षांत समारोह को लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. पढ़ें क्या दी छात्रों को सलाह.

LOK SABHA SPEAKER
लोक सभा अध्यक्ष

By

Published : Dec 26, 2020, 4:55 PM IST

नई दिल्ली :लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज नई दिल्ली स्थित अपने आवास से महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के 5वें दीक्षांत समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित किया. इस अवसर पर बिरला ने महाराजा गंगा सिंह को स्मरण करते हुए कहा कि महाराजा गंगा सिंह आधुनिक सुधारवादी और भविष्यद्रष्टा थे. गंगा नहर से लेकर प्रशासनिक व न्यायिक सुधारों तक उनकी प्रगतिवादी सोच ने बीकानेर के लोगों के उत्थान को नई दिशा दी. मैं उन्हें नमन करता हूं.

संविधान को जानें

बिरला ने अपने अभिभाषण में संविधान के विषय में कहा कि प्रधानमंत्री ने केवाईसी (KYC) का एक नया अर्थ दिया है, केवाईसी अर्थात Know Your Constitution. उन्होंने आगे कहा कि पूरे समाज का विशेषकर छात्र वर्ग और युवा वर्ग का दायित्व है कि वह संविधान और इसके प्रावधानों के प्रति जागरूकता का प्रचार प्रसार करें.

संवैधानिक कर्त्तव्य निभाएं

संविधान में उल्लेखित मूल कर्तव्यों के विषय में बिरला ने कहा कि हम सब अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हैं परन्तु हमारे कुछ संवैधानिक कर्त्तव्य भी हैं. हम जब तक इन कर्तव्यों का अनुपालन सुनिश्चित नहीं करेंगे, एक आदर्श समाज और राष्ट्र का निर्माण असंभव है. कार्यक्रम के पूर्व में महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति ने लोक सभा अध्यक्ष का स्वागत किया. इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र भी वर्चुअल रूप से मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details