दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लोक सभा में बीमा से जुड़ा अहम विधेयक पारित, कांग्रेस सांसद ने बताया- देशविरोधी, केंद्र का पलटवार - लोक सभा में बीमा विधेयक पारित

संसद के मानसून सत्र के दौरान आज लोक सभा में जेनरल इंस्योरेंस बिजनेस (नेशनलाइजेशन) अमेंडमेंट बिल, 2021 (General Insurance Business Nationalisation Amendment Bill) को मंजूरी दे दी गई. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विधेयक को आम जनता के हित में बताया है. हालांकि, कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक को देश विरोधी करार दिया. वित्त मंत्री ने अधीर रंजन चौधरी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया.

लोक सभा में बीमा विधेयक पारित
लोक सभा में बीमा विधेयक पारित

By

Published : Aug 2, 2021, 4:08 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 5:25 PM IST

नई दिल्ली :संसद के मानसून सत्र का आज 10वां दिन रहा. लगातार व्यवधान और हंगामे के बीच दोनों सदनों की कार्यवाही बाधित हुई. इसी बीचलोक सभा में कार्यवाही 3.30 बजे दोबारा शुरू हुई. इसके बाद भी सांसदों की नारेबाजी और हंगामा जारी रहा. पीठासीन रमा देवी ने नियम 377 के अधीन वक्तव्यों को सभा पटल पर रखने की घोषणा की.

इसके बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जेनरल इंस्योरेंस बिजनेस (नेशनलाइजेशन) अमेंडमेंट बिल, 2021 (General Insurance Business Nationalisation Amendment Bill) पेश किया. इसके बाद कुछ संशोधनों के साथ विधेयक पारित कर दिया गया. कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक को देशविरोधी बताया है.

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने विधेयक को देशविरोधी करार दिया और इस विधेयक का पुरजोर विरोध किया. इसके जवाब में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी ने भावुकता में जो बातें कही हैं, वे बेबुनियाद हैं.

लोक सभा से जेनरल इंस्योरेंस बिजनेस (नेशनलाइजेशन) अमेंडमेंट बिल, 2021 पारित

निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्राइवेट सेक्टर पूरे बीमा सेक्टर से पैसे उठाती है, जनता को अच्छी बीमा योजनाएं मिल रही हैं. बीमा का प्रीमियम कम होगा. उन्होंने कहा कि झूठ असंसदीय शब्द है, ऐसे में वे अधीर रंजन चौधरी की बातों को असत्य करार देती हैं.

यह भी पढ़ें-2.50 लाख करोड़ रुपये तक बचाएगी मोदी सरकार, संसद में बताया प्लान

राज्य सभा में हंगामे के बीच अन्तर्देशीय जलयान विधेयक, 2021 पर चर्चा, कार्यवाही स्थगित

इसके बाद पीठासीन रमा देवी ने विधेयक पारित करने के लिए सांसदों के मत पूछे. इसके बाद हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक स्थगित कर दी गई.

Last Updated : Aug 2, 2021, 5:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details