दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हरियाणा में प्रवासी सम्मेलन में चिराग पासवान: कहा- राजनीतिक हत्या कराना चाहते हैं नीतीश कुमार, BJP के साथ मिलकर लड़ेंगे आगामी चुनाव - हरियाणा में प्रवासी सम्मेलन

हरियाणा के रोहतक में प्रवासी मिलन समारोह में पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान ने बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है. चिराग पासवान ने कहा है कि लोग मजबूरी में बिहार से पलायन करने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि, बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर राजनीतिक हत्या करना का भी आरोप लगाया. (Chirag Paswan on Nitish Kumar)

Chirag Paswan on Nitish Kumar
हरियाणा के रोहतक में प्रवासी सम्मेलन में चिराग पासवान.

By

Published : Aug 21, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Aug 21, 2023, 11:04 AM IST

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान.

रोहतक:लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और जमुई के सांसद चिराग पासवान रविवार देर रात रोहतक में प्रवासी मिलन समारोह में पहुंचे. इस दौरान चिराग पासवान ने सभा को संबोधित करते हुए बिहार के लिए प्रवासी मंत्रालय खोलने की बात की. चिराग पासवान ने कहा कि, भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए. चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर अपनी 'राजनीतिक हत्या' के षड्यंत्र का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री की नीयत में खोट है और वे जनसमर्थन खो चुके हैं.

ये भी पढ़ें:जेजेपी ने रणदीप सुरजेवाला को राक्षस वाले बयान पर भेजा लीगल नोटिस, 15 दिन में माफी मांगने को कहा

लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. बता दें कि चिराग पासवान रविवार रात को रोहतक के मॉडल टाउन स्थित कम्युनिटी सेंटर में प्रवासी मिलन समारोह को संबोधित किया. इस समारोह में रोहतक में रहने वाले बिहारी मूल के लोग मौजूद थे, जिनमें से ज्यादातर मजदूर शामिल थे. इस दौरान चिराग पासवान ने 'बिहार र्फ्स्ट, बिहारी र्फ्स्ट' का नारा दिया. उन्होंने कहा कि, आने वाले चुनाव में सभी बिहारी मूल के लोग वहां जाकर नीतीश सरकार के खिलाफ वोट दें.

चिराग पासवान ने कहा कि, नीतीश कुमार को तो यह भी आंकड़ा पता नहीं है कि पूरे देश या विश्व में प्रदेश के कितने लोग किस क्षेत्र में गए हुए हैं. अगर वे बिहार में विकास करते तो लोगों को काम धंधे के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता. लेकिन, अब बिहार का समय बदलने वाला है.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस की नई वर्किंग कमेटी में नहीं किरण चौधरी का नाम, दीपेंद्र हुड्डा परमानेंट इन्वाइटी, तो सैलजा और सुरजेवाला मेंबर

चिराग पासवान ने कहा कि, बिहार के मुख्यमंत्री ने वहां की जनमानस को लूटने का काम किया है. वहां के जनमानस बाहर के प्रदेशों में काम करने वाले मजबूर हैं. लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष ने राजस्थान के कोटा का उदाहरण देकर बिहार में ही मेडिकल और इंजीनियरिंग हब बनाने की वकालत की. इसके अलावा कांग्रेस की वर्किंग कमेटी को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर कहा कि यह गठबंधन ऐसा है जो हर बार बनने से पहले बिखर जाता है. राहुल गांधी पर तंज कसते हुए चिराग पासवान ने कहा कि, राहुल गांधी मेहनत भले ही कर रहे हों, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत लंबा समय लग जाएगा.

चिराग पासवान ने कहा कि जो एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है, उसे वे इंडिया कहना पसंद नहीं करते. क्योंकि, देश का नाम यह राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि, यह भानुमति का कुनबा ज्यादा दूर चलने वाला नहीं है और इसके लक्षण आने शुरू भी हो गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, केंद्र के साथ-साथ बिहार राज्य के चुनाव में भी एनडीए गठबंधन के तहत ही वह चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Aug 21, 2023, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details