दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोविड-19 : हरिद्वार कुंभ में सख्ती की तैयारी, महाराष्ट्र में लग सकता है लॉकडाउन - lockdown in maharashtra

उत्तराखंड में एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, जिसके बाद हरिद्वार कुंभ में सख्ती बरती जा रही है. वहीं, महाराष्ट्र में कोरोना के मामले लगातार बढ़े रहे हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने संकेत दिए हैं कि स्थिति से निपटने के लिए राज्य में कुछ स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

कोरोना का कहर
कोरोना का कहर

By

Published : Mar 22, 2021, 10:48 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में कोरोना फिर अपना विकराल रूप दिखाने लगा है. इस बात की तस्दीक केंद्र सरकार का वह पत्र कर रहा है, जिसमें मुख्य सचिव को महाकुंभ क्षेत्र में केंद्र की गाइडलाइन फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि अब शासन ने बिना करोना निगेटिव रिपोर्ट के महाकुंभ क्षेत्र में आने पर रोक लगा दी है. उधर पिछले एक हफ्ते में अचानक कोरोना के मामलों में भी तेजी आई है.

उत्तराखंड में कोरोना के एक्टिव मामले फिर एक बार 1000 के पास पहुंच गए हैं. राज्य में अब तक 98,552 लोगों को कोरोना हो चुका है. जिसमें करीब 96% लोग रिकवर हो चुके हैं. उधर 1704 कोरोना पॉजिटिव मरीज अपनी जान गंवा चुके हैं. 22 मार्च को राज्य में कोरोना के 104 नए मामले सामने आये हैं. पिछले एक हफ्ते में हर दिन 100 से ज्यादा नए नए मामले आ रहे हैं, जो अब चिंता का सबब बनने लगे हैं.

उधर, महाकुंभ के चलते खतरा और भी बढ़ गया है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत खुद कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महाकुंभ में आने वालों को कोरोना निगेटिव रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं होने जैसे बयान दिए थे, लेकिन इसके बाद अब मुख्य सचिव ने साफ कर दिया है कि कुंभ में आने वालों को केंद्र की गाइडलाइन का पालन करना ही होगा. इसके तहत राज्य में आने वाले श्रद्धालुओं को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट लेकर आना होगा.

महाराष्ट्र में कुछ स्थानों पर लग सकता है लॉकडाउन
महाराष्ट्र के नागपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3,596 नए मामले सामने आए हैं और 40 मौतें दर्ज की गई हैं. पूरे महाराष्ट्र में एक दिन में 24,645 नए केस रिकॉर्ड किए गए हैं.

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने संकेत दिए हैं कि कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य में कुछ स्थानों पर फिर से लॉकडाउन लगाया जा सकता है.

राजेश टोपे सोमवार को कोरोना स्थिति की समीक्षा करने के लिए पुणे आए थे और मंगलवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात कर उन्हें स्थिति से अवगत कराएंगे. इसके बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.

यह भी पढ़ें- कोविशील्ड टीके की दो खुराकों के बीच अब 4-8 सप्ताह के बीच का अंतर

स्वास्थ्य मंत्री टोपे ने कहा कि स्थिति गंभीर है और अगर लोग सामाजिक दूरी के नियम का पालन नहीं करेंगे तो सरकार को फिर से लॉकडाउन करना पड़ सकता है.

उन्होंने कहा कि अब तक हमने 45 लाख लोगों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया है. हर दिन तीन लाख लोगों को टीका लगाया जा रहा है. हम व्यवस्था कर रहे हैं कि लोगों को उनके घर के पास टीका लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details