विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में बल्लेबाजी करते हुए 96 गेंद में 123 रनों की नाबाद पारी खेलने वाले, और गेंदबाजी में 10 ओवर में 76 रन देकर 1 विकेट हासिल करने वाले रचिन रवींद्र को प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया.
Cricket World Cup 2023 ENG vs NZ : ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से रौंदा, कॉनवे-रवींद्र ने जड़े नाबाद शतक - इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे विश्व कप 2023
Published : Oct 5, 2023, 7:53 AM IST
|Updated : Oct 5, 2023, 9:04 PM IST
20:44 October 05
ENG vs NZ Live Updates : रचिन रवींद्र बने प्लेयर ऑफ द मैच
20:38 October 05
ENG vs NZ Live Updates : न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से हराया
क्रिकेट विश्व कप 2023 के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड द्वारा दिए गए 283 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने सिर्फ 1 विकेट खोकर 36.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे 152 और रचिन रवींद्र 123 रन बनाकर नाबाद रहे. इन दोनों ने 211 गेंद में नाबाद 273 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को अपने अकेले के दम पर जीत दिला दी.
20:35 October 05
ENG vs NZ Live Updates : डेवोन कॉनवे ने 119 गेंद में पूरे किए 150 रन
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 119 गेंद में अपने 150 रन पूरे किए. कॉनवे अब तक अपनी इस पारी में 18 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
20:14 October 05
ENG vs NZ Live Updates : रचिन रवींद्र ने जड़ा मेडन वनडे शतक
न्यूजीलैंड के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने अपने क्रिकेट विश्व कप के डेब्यू मैच में अपना मेडन शतक जड़ा है. रचिन ने मात्र 82 गेंद का सामना करते हुए अपना पहला वनडे शतक जड़ा. अपनी इस पारी में उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के उड़ाए.
20:06 October 05
ENG vs NZ Live Updates : डेवोन कॉनवे ने जड़ा शानदार शतक
न्यूजीलैंड के स्टार ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला शतक बनाया है. कॉनवे मैच की शुरुआत से ही शानदार फॉर्म में दिख रहे थे. कॉनवे ने 83 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक किया पूरा. अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में कॉनवे अब तक 13 चौके और 2 छक्के जड़ चुके हैं.
19:30 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 20 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर (154/1)
न्यूजीलैंड की टीम मैच में इंग्लैंड से कहीं आगे है. 20 ओवर तक न्यूजीलैंड ने सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर 154 रन बना लिए हैं. डेवोन कॉनवे (82) और रचिन रवींद्र (71) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं. न्यूजीलैंड को मैच जीतने के लिए अब 30 ओवर में 129 रन चाहिए.
19:03 October 05
ENG vs NZ Live Updates : डेवोन कॉनवे ने जड़ा ताबड़तोड़ अर्धशतक
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने 36 गेंद में जड़ा अर्धशतक. अपनी इस पारी में कॉनवे अभी तक 8 चौके और 1 छक्का लगा चुके हैं.
18:59 October 05
ENG vs NZ Live Updates : रचिन रवींद्र ने छक्का जड़कर अर्धशतक किया पूरा
अपना पहला विश्व कप कैच खेल रहे न्यूजीलैंड के हरफनमौला खिलाड़ी रचिन रविंद्र ने 36 गेंदों का सामना करते हुए शानदार अर्धशतक किया पूरा. रचिन अपनी इस ताबड़तोड़ पारी में अब तक 7 चौके और 3 छक्के जड़ चुके हैं.
18:52 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 10 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर (81/1)
इंग्लैंड द्वारा दिए गए 284 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. 10 ओवर की समाप्ति तक न्यूजीलैंड ने 1 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं. रचिन रवींद्र (47) और डेवोन कॉनवे (33) रन बनाकर मैदान पर मौजूद हैं.
18:14 October 05
ENG vs NZ Live Updates : दूसरे ओवर में न्यूजीलैंड को लगा पहला झटका
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज सैम करन ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज विल यंग को गोल्डन डक पर आउट किया. 2 ओवर के बाद न्यूजीलैंड का स्कोर (10/1)
17:34 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 50 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (282/9)
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए हैं. इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. कप्तान जोस बटलर ने भी 43 रनों पारी खेली. वहीं, न्यूजीलैंड की ओर से तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट हासिल किए. मिचेल सेंटनर और ग्लेन फिलिप्स ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए.
17:16 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 46वें ओवर में इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 46वें ओवर की चौथी गेंद पर सैम करन (14) को विकेट के पीछे टॉम लाथम के हाथों कैच आउट कराया. 46 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (254/9)
17:12 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 45वें ओवर में इंग्लैंड का 8वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 45वें ओवर की आखिरी गेंद पर क्रिस वोक्स को 11 रन के निजी स्कोर पर विल यंग के हाथों कैच आउट कराया. 45 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (250/8)
16:59 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 42वें ओवर में इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर ग्लेन फिलिप्स ने 42वें ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को 77 रन के निजी स्कोर पर किया क्लीन बोल्ड. रूट इस गेंद पर रिवर्स स्वीप शॉट मारने का प्रयास कर रहे थे लेकिन गेंद को पूरी तरह से मिस कर बैठे और गेंद विकटों से जा टकराई. 42 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (235/7)
16:48 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 39वें ओवर में इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने 39वें ओवर की 5वीं गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन को 20 रन के निजी स्कोर पर मैच हेनरी के हाथों कैच आउट कराया. 39 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (221/6)
16:21 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 34वें ओवर में इंग्लैंड का 5वां विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 34वें ओवर की दूसरी गेंद पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को 43 रन के निजी स्कोर पर विकेट के पीछे टॉम लैथम के हाथों कैच आउट कराया. 34 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (191/5)
16:12 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 30 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (166/4)
इंग्लैंड की टीम मैच में शानदार तरीके से आगे बढ़ रही है. 30 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 4 ओवर खोकर 166 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए हैं. जो रूट (50) और जोस बटलर (30) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
16:08 October 05
ENG vs NZ Live Updates : जो रूट ने जड़ा विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक
इंग्लैंड के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने 57 गेंदों में अपना अर्धशतक किया पूरा. यह क्रिकेट विश्व कप 2023 का पहला अर्धशतक है. रूट अपनी इस पारी में अब तक 2 चौके और 1 छक्का जड़ चुके हैं.
15:34 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 22वें ओवर में इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के गेंदबाज ग्लेन फिलिप्स ने 22वें ओवर की दूसरी गेंद पर मोईन अली को 11 रन के निजी पर क्लीन बोल्ड कर दिया. 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (121/4)
15:15 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 17वें ओवर में इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा
इंग्लैंड के स्पिनर रचिन रवींद्र ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर हैरी ब्रूक को 25 रन के निजी स्कोर पर डेवोन कॉनवे के हाथों कैच आउट कराया. ब्रूक ने इस ओवर में तीसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर लगातार दो चौके और छक्का जड़ा फिर आखिरी गेंद पर वो कॉनवे को अपना कैच थमा बैठे. 17 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (94/3)
15:03 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 13वें ओवर में इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा
न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर मिचेल सेंटनर ने 13वें ओवर की 5वीं गेंद पर अच्छी फॉर्म में दिख रहे जॉनी बेयरस्टो को 33 रन के निजी स्कोर पर डेरिल मिशेल के हाथों कैच आउट कराया. 13 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (64/2)
14:49 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 10 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर (51/1)
इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर पूरे हो चुके हैं. 10 ओवर की समाप्ति तक इंग्लैंड ने 1 विकेट के नुकसान पर 51 रन बना लिए हैं. जॉनी बेयरस्टो (31) और जो रूट (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
14:35 October 05
ENG vs NZ Live Updates : इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा
इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा. डेविड मलान 14 रन बनाकर आउट हुए. वह मैट हेनरी की गेंद पर आउट हुए. उनका कैच कप्तान टॉम लाथम ने पकड़ा.
14:28 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 35 रन
6 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 35 रन.
14:19 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 5 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर 26 रन
जॉनी बेयरस्टो 12 रन बना कर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 10 गेंदों का सामना किया है. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके और एक छक्का जमाया है. वहीं, उनके साझेदार डेविड मालन 13 रन बना कर खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक 16 गेंदों का सामना किया है. अपनी इस पारी में उन्होंने दो चौके लगाये हैं. न्यूजीलैंड ने अब तक दो गेंदबाजों का इस्तेमाल किया है. दोनों छोर से ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी विकेट लेने की कोशिश कर रहे हैं.
14:09 October 05
ENG vs NZ Live Updates : दो ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 12 रन
इंग्लैंड की ओर से ओपनिंग जोड़ी के रूप में जॉनी बेयरस्टो और डेविड मालन बल्लेबाजी करने आये हैं. दो ओवर की समाप्ति पर इंग्लैंड का स्कोर 12 रन है.
13:37 October 05
ENG vs NZ Live Updates : ये है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड : जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर बल्लेबाज), डेविड मालन, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर† (कप्तान), मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, सैम करन, आदिल रशीद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर बल्लेबाज), विल यंग, रचिन रवीन्द्र, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम† (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, जेम्स नीशम, मिशेल सैंटनर, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट.
13:16 October 05
ENG vs NZ Live Updates : टॉस के लिए मैदान में आये टॉम लैथम और जॉस बटलर
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम आज कप्तानी कर रहे हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से जॉस बटलर टॉस के लिए मैदान में आये. विलियमसन चोट के कारण आज का मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स आज के मैच में नहीं खेल रहे हैं.
13:01 October 05
ENG vs NZ Live Updates : बेन स्टोक्स का खेलना संदिग्ध
अहमदाबाद से खबर आ रही है कि स्टेडियम में अपेक्षाकृत भीड़ कम है. हालांकि, गर्मी को इसका एक कारण माना जा रहा है. दोनों टीमें अभ्यास कर रही हैं, फिलिप्स और लिविंगस्टोन दोनों गेंदबाजी कर रहे हैं. स्टोक्स के खेलने की अभी तक कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है. ऐसा लगता है कि इंग्लैंड उन्हें आराम देने के मूड में है.
12:57 October 05
ENG vs NZ Live Updates : 1:30 बजे होगा टॉस
विश्व कप 2023 में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड वनडे दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. टॉस 1.30 बजे पर होगा. टॉस समाचार, प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोर के लिए बने रहें ईटीवी भारत के साथ...
11:45 October 05
नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने लगे दर्शक
आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच अब से थोड़ी देर में शुरू हो जायेगा. टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच है. जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक नरेंद्र मोदी स्टेडियम पहुंचने लगे हैं. स्टेडियम के बाहर का दृश्य.
10:58 October 05
न्यूजीलैंड से विलियम्सन तो इंग्लैंड से स्टोक्स का खेलना संदिग्ध; ये है संभावित प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स/हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान, विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, क्रिस वोक्स, आदिल रशीद, मार्क वुड.
न्यूजीलैंड: डेवोन कॉन्वे, विल यंग, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान, विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम/रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन.
08:38 October 05
फैंस की नजर रहेगी ट्रेंट बोल्ट की इस उपलब्धि पर
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट, जिन्होंने हाल ही में अपने 100वें वनडे में इंग्लैंड का सामना किया था, को वनडे क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े तक पहुंचने के लिए तीन और विकेट की जरूरत है. क्या बोल्ट गुरुवार को इंग्लैंड के खिलाफ आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच में यह उपलब्धि हासिल कर पायेंगे.
08:19 October 05
कैसा रहेगा आज अहमदाबाद का मौसम
सुबह के समय बारिश होने की 20 फीसदी संभावना है. इसके अलावा दिन भर बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह दिखने वाले बादल दोपहर तक छंट जायेंगे ऐसी संभावना जतायी गई है. लगातार हवा चलती रहेगी और इससे खिलाड़ियों के लिए परिस्थितियां कम अनुकूल हो जाएंगी. आर्द्रता 44 फीसदी के आसपास रहेगी. शाम के बाद ओस गिरने की संभावना है. इससे टॉस जीतने वाला कप्तान पहले क्षेत्ररक्षण फैसला ले सकता है. क्योंकि ओस गिरने से अंडर लाइट्स परिस्थिति बल्लेबाजी के अनुकूल हो जायेगी.
08:17 October 05
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद की पीच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में छह काली मिट्टी की पिचें और पांच लाल मिट्टी की पीच हैं. जानकारों के मुताबिक काली मिट्टी की तुलना में लाल मिट्टी की पीच तेज गेंदबाजों को जो सीम पर बॉलिंग करते हैं अधिक सहायता प्रदान करती हैं. हालांकि, जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा स्पीन गेंदबाजों के साथ-साथ गति में परिवर्तन करने वाले गेंदबाजों की भूमिका अहम होती जायेगी.
08:00 October 05
अब तक हुए सभी ODI मुकाबलों में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड बराबरी पर
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड का आज से पहले 95 वनडे मैचों में आमने-सामने हो चुके हैं. दोनों टीमों ने 44-44 मैच जीते हैं. देखना यह होगा कि आज अहमदाबाद में आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले मैच में जब दोनों टीमें आमने-सामने होंगी तो किस टीम का पलड़ा भारी पड़ेगा.
07:49 October 05
आज क्रिकेट फैंस के लिए सबसे बड़ा सवाल - क्या बदलेगी न्यूजीलैंड की किस्मत
विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने पिछले 5 वनडे मैचों में से 4 में जीत हासिल की है, जिसमें अपने मौजूदा प्रतिद्वंद्वी न्यूजीलैंड पर 3-1 वनडे सीरीज की जीत भी शामिल है. जबकि ब्लैक कैप्स ने अपने पिछले 5 वनडे मैचों में से सिर्फ 2 में जीत हासिल की है. क्या टॉम लैथम की टीम आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 के पहले गेम में इंग्लैंड के खिलाफ अपनी किस्मत बदल सकती है?
06:59 October 05
ICC विश्व कप 2019 की फाइनल की हार का बदला लेने उतरेगी न्यूजीलैंड, जानें इंग्लैंड की क्या है तैयारी
अहमदाबाद: क्रिकेट विश्व कप 2023 का महाकुंभ आज से शुरू हो रहा है. विश्व कप 2023 का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. कह सकते हैं कि 2023 का आईसीसी क्रिकेट विश्वकप वहीं से शुरू होगा, जहां आईसीसी विश्व कप 2019 फाइनल खत्म हुआ था. पिछले विश्व के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को रोमाचंक मुकाबले में हराया था. उस समय इयोन मोर्गन इंग्लैंड के कप्तान थे जबकि अब आईपीएल स्टार जोस बटलर इंग्लैंड की टीम का कमान संभाल रहे हैं.
न्यूजीलैंड को शुरुआती मैच में अपने कप्तान केन विलियमसन की कमी खलेगी क्योंकि वह अभी भी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. विलियमसन की अनुपस्थिति में टॉम लैथम ब्लैक कैप्स का नेतृत्व करेंगे. यह काफी हद तक इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी और न्यूजीलैंड की स्टार-स्टडेड बल्लेबाजी के बीच का मुकाबला होगा. जहां एक ओर बल्लेबाजी में हैरी ब्रूक (न्यूजीलैंड), बेन स्टोक्स (इंग्लैंड), जो रूट (इंग्लैंड) और जोस बटलर (इंग्लैंड) पर नजर रहेगी. वहीं गेंदबाजी में यह देखना रोचक होगी कि लॉकी फर्ग्यूसन और मार्क वुड के बीच कौन सबसे तेज गेंद फेंकेगा.