नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि राजधानी की आम आदमी पार्टी (आप) 'घोटाले' के उद्देश्य से नयी आबकारी नीति लेकर आई थी ताकि चुनिंदा लोगों को इसका फायदा मिले और इससे अर्जित धन का इस्तेमाल पंजाब और गोवा के विधानसभा चुनावों में किया जा सके. भाजपा मुख्यालय में आयोजित एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कथित शराब घोटाले के आरोपी अमित अरोड़ा के एक कथित स्टिंग ऑपरेशन का हवाला दिया.
उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि वह या तो इस मामले में कार्रवाई करें या फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी अपने पूर्ववर्ती बयानों के लिए सार्वजनिक माफी मांगे. त्रिवेदी ने कहा, आम आदमी पार्टी का जो घोटाले का स्टिंग सामने आया है, उसमें घोटाले के आरोपी नंबर-9 अमित अरोड़ा ने पूरी पोल खोल दी है. किस-किस से कितना पैसा लिया गया, किस प्रकार से घोटाले हुए..., यह सारी चीजें उजागर हो गई हैं. पूरी की पूरी नीति ही घोटाले के लिए ही तैयार की गई थी.