दिल्ली

delhi

By

Published : May 25, 2023, 7:43 PM IST

ETV Bharat / bharat

Liquor Scam In Chhattisgarh : त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड, एपी त्रिपाठी कल होंगे पेश

शराब घोटाले में गिरफ्तार भिलाई के कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को विशेष अदालत ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है. आपको बता दें कि ईडी की रिमांड पूरी होने के बाद त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को पेश किया गया था.

Liquor Scam In Chhattisgarh
त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड

रायपुर :2000 करोड़ रुपए के शराब घोटाले के मामले ईडी रिमांड पर चल रहे कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन को गुरुवार को विशेष अदालत में पेश किया गया. दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत ने कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन को 14 दिन की ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेज दिया है.


कब हुई थी गिरफ्तारी :ईडी ने कारोबारी पप्पू ढिल्लन को 11 मई को भिलाई से गिरफ्तार किया था. इसके बाद से ही पप्पू ईडी रिमांड पर चल रहे थे. ईडी ने समय-समय पर रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट में पेश किया.पूछताछ पूरी नहीं होने के कारण कोर्ट ने रिमांड अवधि बढ़ाई. वहीं ईडी की रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को कोर्ट ने त्रिलोक सिंह उर्फ पप्पू ढिल्लन को 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा है.


करोड़ों के लेन देन का है आरोप :ईडी का त्रिलोक सिंह ढिल्लन उर्फ पप्पू ढिल्लन पर आरोप है कि " पप्पू ढिल्लन ने करोड़ों रुपयों का लेनदेन किया है.पप्पू ने एक बैंक में अकाउंट खोला. जिसमें अनसिक्योर्ड लोन के जरिए करोड़ों का लेन-देन हुआ. बाद में ढिल्लन ने उस बैंक अकाउंट को बंद करवा दिया.कार्रवाई के दौरान ईडी में पप्पू ढिल्लन के 27.50 करोड़ रुपए की एफडी और 52 लाख रुपए कैश को फ्रिज किया है.''

  1. Jhiram Attack Anniversary: झीरम नक्सली हमले की 10वीं बरसी, सीएम शहीदों को देंगे श्रद्धांजलि
  2. Bilaspur Road Accident: सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत
  3. Raipur News: अनुकंपा संघ ने निकाली मटका हुंकार रैली


अब तक कितने की संपत्ति जब्त हुई :शराब घोटाले मामले में अब तक ईडी ने 180 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया है. हाल ही में 121 करोड़ रुपए की संपत्ति का अटैचमेंट किया गया है. प्रवर्तन निदेशालय ने अस्थाई रूप से लगभग 119 अचल संपत्तियों को कुर्क किया है. जिसमें जमीन, होटल, कैश, गोल्ड, फिक्स डिपॉजिट शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details