श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के लिए आज ऐतिहासिक दिन है. दरअसल, 1990 में बिगड़े हालातों के बीच कश्मीर में सिनेमा हाल बंद हो गए थे, लेकिन अब घाटी की तस्वीर बदल रही है. रविवार को उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने दक्षिण कश्मीर जिलों- पुलवामा और शोपियां में मल्टीपर्पज सिनेमा हॉल (cinema halls in Pulwama and shopian) का उद्घाटन किया. वहीं, अगले सप्ताह श्रीनगर के सोमवर इलाके में कश्मीर का पहला आईनॉक्स मल्टीप्लेक्स जनता के सुपुर्द किया जाएगा. इसमें 520 सीटों की कुल क्षमता वाले तीन सिनेमाघर होंगे. इसके आधिकारिक उद्घाटन के बाद, यह तीन दशकों के बाद कश्मीर में आने वाला पहला मल्टीप्लेक्स बन जाएगा. यह न केवल वयस्कों के मनोरंजन का केंद्र होगा, बल्कि बच्चों के मनोरंजन के लिए भी यहां विशेष व्यवस्था रहेगी.
इस मौके पर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा, "हम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के हर जिले में ऐसे मल्टीपर्पज सिनेमा हॉल बनाए जाएंगे. आज, मैं ऐसे सिनेमा हॉल पुलवामा और शोपियां के युवाओं को समर्पित करता हूं." उपराज्यपाल ने रविवार को पुलवामा और शोपियां में सिनेमा हॉल के उद्घाटन के दृश्यों को ट्वीट करते हुए इसे 'ऐतिहासिक' दिन बताया. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक है. पुलवामा और शोपियां में बहुउद्देशीय सिनेमा हॉल की शुरुआत की गई है. यह मूवी स्क्रीनिंग और इंफोटेनमेंट का अच्छा साधन बनेगा.