रुड़की :उत्तराखंड के रुड़की स्थित एक रेजिडेंशियलकॉलोनी में शुक्रवार तड़के सुबह एक तेंदुआ दिखाई दिया है. दरअसल, यह तेंदुआ हरिद्वार के रुड़की विधानसभा क्षेत्र के कृष्णानगर की गली नंबर-12 में सुबह 4 बजे के करीब दिखा. जिसके बाद शहरवासियों में दशहत बढ़ गई है. बता दें, कॉलोनी में तेंदुए के घूमने की घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई.
बता दें, तेंदुआ के घूमने की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. लोग अब अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने नहीं दे रहे हैं.