दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Sonbhadra News : तेंदुए की ट्रक की चपेट में आने से मौत, गुरमा रेंज में हुई घटना

सोनभद्र के राबर्ट्सगंज में बुधवार रात को ट्रक की चपेट में आने से एक तेंदुए की मौत हो गई. यह घटना गुरमा रेंज के कैमूर सेंचुरी क्षेत्र में हुई.

Sonbhadra News
Sonbhadra News

By

Published : Feb 16, 2023, 7:33 AM IST

Updated : Feb 16, 2023, 8:01 AM IST

सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को सड़क पार कर रहे तेंदुए की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि तेंदुआ राबर्ट्सगंज के इको प्वाइंट के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह एक ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए को सड़क पर पड़ा देखा तो कौतूहल वश उसके पास गए. लेकिन, तेंदुए की तब तक मौत हो चुकी थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने वन विभाग को सूचना दी.

बता दें कि घटना गुरमा रेंज के कैमूर सेंचुरी क्षेत्र में हुई. पूर्व से ही यह क्षेत्र वन्य जीवों के लिए संरक्षित है. घटना वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे के राबर्ट्सगंज के निकट लोढ़ी टोल प्लाजा के पास हुई. लोढ़ी टोल प्लाजा के सेंचुरी क्षेत्र में होने के चलते पहले से ही आपत्ति जताई जा रही है. वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर खनिज लदे वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सेंचुरी क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते ही इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.

वन विभाग की राबर्ट्सगंज रेंज की टीम मौके पर पहुंची. उसने तेंदुआ होने की पुष्टि की. वनकर्मी ने बताया कि इस तेंदुए का पोस्टमार्टम गुरुवार को गुरमा रेंज कार्यालय में होगा. वनकर्मी ने बताया कि संभवतः तेंदुआ पहाड़ी से कूदा होगा और अचानक बड़े वाहन की चपेट में आ गया, जिससे इसके सिर पर गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई. बता दें कि जिले में अप्रत्याशित तरीके से तेंदुए की मौत होने की यह दूसरी घटना है. लगभग 15 दिन पहले म्योरपुर क्षेत्र में एक तेंदुए की जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों से मौत हो गई थी. इस संबंध में कुछ शिकारियों को हिरासत में लिया गया था.

यह भी पढ़ें:Moradabad में चार्टर्ड अकाउंटेंट की ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या



Last Updated : Feb 16, 2023, 8:01 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details