सोनभद्र:राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में बुधवार रात को सड़क पार कर रहे तेंदुए की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई. बताया जाता है कि तेंदुआ राबर्ट्सगंज के इको प्वाइंट के पास वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर सड़क पार कर रहा था. इसी दौरान वह एक ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने जब तेंदुए को सड़क पर पड़ा देखा तो कौतूहल वश उसके पास गए. लेकिन, तेंदुए की तब तक मौत हो चुकी थी. लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंचे राबर्ट्सगंज कोतवाल बालमुकुंद मिश्रा ने वन विभाग को सूचना दी.
बता दें कि घटना गुरमा रेंज के कैमूर सेंचुरी क्षेत्र में हुई. पूर्व से ही यह क्षेत्र वन्य जीवों के लिए संरक्षित है. घटना वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे के राबर्ट्सगंज के निकट लोढ़ी टोल प्लाजा के पास हुई. लोढ़ी टोल प्लाजा के सेंचुरी क्षेत्र में होने के चलते पहले से ही आपत्ति जताई जा रही है. वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर खनिज लदे वाहनों के अलावा अन्य वाहनों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में सेंचुरी क्षेत्र में रहने वाले वन्य जीवों पर खतरा बढ़ता ही जा रहा है. इसके चलते ही इस तरह की दुर्घटनाएं सामने आ रही हैं.