दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बहराइच में तेंदुए ने ग्रामीण पर किया हमला, इससे पहले नेपाली बालिका को बनाया था निशाना - बहराइच में तेंदुए के हमले

बहराइच में तेंदुए के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीण शौच के लिए निकला था, तभी तेंदुए ने हमला कर दिया.

बहराइच में तेंदुए का हमला
बहराइच में तेंदुए का हमला

By

Published : Oct 30, 2022, 12:41 PM IST

बहराइच: कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के मुर्तिहा रेंज अंतर्गत भारत नेपाल सीमा पर स्थित गांव सलारपुर गांव निवासी हरिराम (45) घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए गया था. शौच के लिए जाते समय घात लगाए बैठे तेंदुए ने हमला बोल दिया. इस बीच ग्रामीण लगभग 15 मिनट तक आत्मरक्षा के लिए तेंदुए से संघर्ष करता रहा.

ग्रामीण की चीख-पुकार सुनकर गांव वाले लाठी-डंडा लेकर दौड़े और तेंदुए को भगाया. हरिराम के पैर पर गम्भीर चोंट आई है. आनन-फानन में ग्राम प्रधान ने घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र मोतीपुर भर्ती कराया. यहां उसका इलाज चल रहा है. कुछ दिनों पूर्व भी नेपाली बालिका को तेंदुआ ने हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने बताया कि घायल ग्रामीण को हरसंभव मदद दी जाएगी और वनकार्मियों की टीम को पेट्रोलिंग के लिए तत्काल भेजा गया.

यह भी पढ़ें:लखनऊ में दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, 2 महीने पहले होटल ले जाकर महिला के साथ किया था दुष्कर्म

ABOUT THE AUTHOR

...view details