दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इजरायल की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए बातचीत से फिलिस्तीनियों की वैध आकांक्षाओं को पूरा किया जाना चाहिए: कांग्रेस

कांग्रेस ने कहा है कि समानता और सम्मान के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं केवल इजरायली लोगों की सुनिश्चित करते हुए बातचीत के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए. उक्त कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने एक्स पर एक पोस्ट में कही.

Jairam Ramesh
जयराम रमेश

By IANS

Published : Oct 8, 2023, 4:46 PM IST

Updated : Oct 8, 2023, 4:51 PM IST

नई दिल्ली :कांग्रेस ने रविवार को इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा की और कहा कि उसका हमेशा से मानना रहा है कि समानता और सम्मान के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं केवल इजरायली लोगों की सुनिश्चित करते हुए बातचीत के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए. एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने कहा,'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस इजरायल के लोगों पर क्रूर हमलों की निंदा करती है.'

'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का हमेशा मानना रहा है कि आत्म-सम्मान, समानता और सम्मान के जीवन के लिए फिलिस्तीनी लोगों की वैध आकांक्षाएं केवल बातचीत और बातचीत की प्रक्रिया के माध्यम से पूरी की जानी चाहिए, जबकि इजरायली लोगों के वैध राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को सुनिश्चित किया जाना चाहिए. रमेश ने कहा, 'किसी भी प्रकार की हिंसा कभी भी समाधान नहीं देती और इसे रुकना चाहिए.' कांग्रेस की यह टिप्पणी फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास द्वारा शनिवार को इजरायल के खिलाफ एक नए सैन्य अभियान की घोषणा करने और पिछले साल मई के बाद पहली बार गाजा पट्टी से यहूदी राज्य की ओर मिसाइलों की बौछार करने के बाद आई है.

हमले में 500 से ज्यादा इजराइली नागरिकों की जान चली गई जबकि 1,000 से ज्यादा घायल हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में, इजरायली हमलों में 230 फिलिस्तीनी मारे गए और 1,500 से अधिक घायल हो गए.

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Oct 8, 2023, 4:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details