लखनऊ: इंडिया कैपिटल्स ने बुधवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2022 (Legends League cricket) के अंतिम मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स (India Capitals vs Bhilwara Kings) को 78 रनों से हरा दिया. दो मैचों में यह इंडिया कैपिटल्स की पहली जीत है. जबकि, भीलवाड़ा किंग्स को इतने ही मैचों में पहली हार मिली है.
इंडिया कैपिटल्स को सोलोमन मीर (82) और हेमिल्टन मासाकाद्जा (48) ने शतकीय साझेदारी कर 5 विकेट पर 198 रनों के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. सोलोमन और हेमिल्टन ने ऐसे वक्त में दूसरे विकेट के लिए 125 रनों की साझेदारी की, जब इंडिया कैपिटल्स ने मात्र 24 रनों पर कप्तान गौतम गम्भीर का विकेट गवां दिया था.
सोलोमन ने अपनी 38 गेंदों की तूफानी पारी में सात चौके और छह छक्के लगाए. जबकि, मासाकाद्जा ने 30 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का लगाया. मासाकाद्जा के आउट होने के बाद सोलोमन ने दिनेश रामदीन (19) के साथ 32 रनों की साझेदारी की. भीलवाड़ा की ओर से उसके स्टार आलराउंडर यूसुफ पठान ने 28 रन देकर तीन सफलता हासिल की.