लखनऊ:लीजेंड्स लीग क्रिकेट के दूसरे मुकाबले में रविवार को इरफान पठान की टीम भीलवाड़ा किंग्स का मुकाबला हरभजन सिंह के मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया. दोनों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में भीलवाड़ा किंग्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 154 रनों का लक्ष्य 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भीलवाड़ा किंग्स के ओर से युसुफ पठान ने शानदार 44 पारी खेली. वहीं मणिपाल टाइगर्स की ओर से रियान साइबॉटम ने सबसे अधिक 3 विकेट अपने नाम किए.
भीलवाड़ा किंग्स 3 विकेटों से जीता:154 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भीलवाड़ा किंग्स की शुरूआत अच्छी नहीं रही है. और टीम के शुरूआत दो विकेट 11 रन के भीतर ही आउट हो गए. टीम को पहले झटका नमन ओझा(6) के रूप में लगा वह राइन साइबॉटम की गेंद पर आउट हुए. वहीं टीम का दूसरा विकेट विलियम पोटरफिल्ड(4) के रूप में गिरा वह मपोफू के गेंद पर आउट हुए. वहीं इसके बाद तन्मय श्रीवात्सव और निक कॉम्पटन ने पारी को संभाला और टीम का स्कोर 50 के पार ले गए. पर 57 के स्कोर पर निक कॉम्प्टन (18) पर हरभजन की गेंद पर आउट हो गए. वहीं तन्मय श्रीवात्सव(28) रन बनाकर साइबॉटम का दूसरा शिकार बने. भीलवाड़ा किंग्स के ओर से युसुफ पठान ने शानदार बल्लेबाजी की और 44 रनों की पारी खेली और टीम को जीत दिलाई.