दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल में लेफ्ट- कांग्रेस के बीच गठबंधन पर बात बनी - प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी

सीपीआई (एम) के राज्य मुख्यालय में मंगलवार को कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच हुई बातचीत अंतिम दौर में पहुंच गई है, हालांकि दोनों दलों ने सीट वितरण के बारे में कुछ भी नहीं कहा.

लेफ्ट- कांग्रेस के बीच गठबंधन
लेफ्ट- कांग्रेस के बीच गठबंधन

By

Published : Feb 16, 2021, 9:22 PM IST

कोलकाता :आगामी विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चा और कांग्रेस के बीच गठबंधन पर हो रही चर्चा अंतिम दौर में पहुंच गई है. मंगलवार को सीपीआई (एम) के राज्य मुख्यालय में दोनों पक्षों के बीच बातचीत के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया, लेकिन उन्होंने सीट वितरण के बारे में कुछ भी नहीं कहा.

इस संबंध में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा, राजद जैसे दल आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वाम-कांग्रेस गठबंधन में शामिल होना चाहते हैं. इसलिए इन राजनीतिक दलों को देखते हुए अधीर रंजन चौधरी ने स्पष्ट कर दिया है कि सीट वितरण के बारे में अभी कोई घोषणा नहीं की गई है.

बता दें कि कांग्रेस और वाममोर्चा के बीच 28 जनवरी को 193 सीटों के लिए समझौता हुआ था जिसके अनुसार वाममोर्चा 101 सीटों पर और कांग्रेस 92 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें - पश्चिम बंगाल चुनाव : कांग्रेस बोली, वाम मोर्चा से सुलझा लिए जाएंगे मतभेद

सूत्रों का कहना है कि फुरफुरा शरीफ के पीरजादा अब्बास सिद्दीकी की अपनी नयी पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट (आईएसएफ) के लिए 44 सीटों की मांग से नया मोड़ आ गया है. दोनों ही पार्टियां आईएसएफ से चर्चा कर रही हैं.

राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details