मुंबई: 'राज्यपाल ने सारी हदें पार कर दी हैं. राष्ट्रपति और पीएम को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. गैर-जिम्मेदाराना बयान देने वालों को बड़े पद देना ठीक नहीं. ये बात राज्यपाल कोश्यारी के बयान पर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कही.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के बयान पर कई राजनेता नाराज - Maharashtra Governor Bhagat Singh Koshyari
महाराष्ट्र के राज्यपाल कोश्यारी ने हाल ही में छत्रपति शाहू जी महाराज को लेकर एक बयान दिया, जिसके बाद अब उसे लेकर सियासी घमासान छिड़ गया है. उनके बयान पर आपत्ति जताते हुए एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने टिप्पणी की है.
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी
पढ़ें:Gujarat Polls 2022 : अगले 25 सालों का प्रदेश भविष्य तय करेगा ये चुनाव : PM
वहीं दूसरी ओर इस मामले में बीजेपी सांसद छत्रपति उदयनराजे भोसले ने कोश्यारी के बयान पर कहा कि 'राज्यपाल को दिल्ली तलब किया गया है. मुझे लगता है कि वे उनकी जगह लेंगे और उन्हें उनकी जगह लेनी चाहिए. वह बड़े पैमाने पर लोगों के बीच वैमनस्य पैदा कर रहा है. यह तब तक नहीं रुकने वाला जब तक कोई समाधान प्रदान नहीं किया जाता.'