दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लक्ष्मीकांत वाजपेयी राज्यसभा में भाजपा के नए मुख्य सचेतक नियुक्त - राज्यसभा में भाजपा के नए मुख्य सचेतक

यूपी भाजपा के पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई को राज्यसभा में पार्टी ने मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. वह शिव प्रताप शुक्ला की जगह लेंगे. शुक्ला का कार्यकाल खत्म हो चुका है.

लक्ष्मीकांत वाजपेयी
लक्ष्मीकांत वाजपेयी

By

Published : Jul 15, 2022, 10:28 PM IST

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी को उच्च सदन में पार्टी का नया मुख्य सचेतक नियुक्त किया है. संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष रह चुके वाजपेयी शिव प्रताप शुक्ला का स्थान लेंगे. हाल ही में शुक्ला का राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त हो गया था. जोशी ने कहा, 'लक्ष्मीकांत वाजपेयी को राज्यसभा में भाजपा का मुख्य सचेतक नियुक्त किया गया है.'

चार बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रह चुके वाजपेयी की गिनती पार्टी के कद्दावर ब्राह्मण चेहरों में होती है. वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखते हैं. भाजपा ने हाल ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को राज्यसभा में पार्टी का नेता नियुक्त किया है. हालांकि, पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी का राज्यसभा का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भाजपा ने उनके स्थान पर उच्च सदन में किसी को भी अब तक उपनेता नहीं नियुक्त किया है.

ये भी पढ़ें: द्रौपदी मुर्मू की उम्मीदवारी ने विपक्षी एकता को किया 'तार-तार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details