दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : दिनदहाड़े वकील पर तलवार से हमला, चार गिरफ्तार

मुंबई से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक वकील को दर्जनभर हमलावरों ने घेरकर उन पर तलवार, चाकू और लोहे की छड़ से हमला किया. एमबीएच कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही फरार लोगों की तलाश जारी है. पढ़ें पूरी खबर...

दिनदहाड़े वकील पर तलवार से हमला
दिनदहाड़े वकील पर तलवार से हमला

By

Published : Jul 19, 2021, 11:05 PM IST

मुंबई :महाराष्ट्र केमुंबई से एक खौफनाक घटना सामने आई है, जिसमें एक वकील को दर्जनभर हमलावरों ने घेरकर उन पर तलवार, चाकू और लोहे की छड़ से हमला किया. अधिकारियों ने इसकी सूचना दी. एमबीएच कॉलोनी पुलिस स्टेशन ने इस संबंध में चार लोगों को गिरफ्तार किया है और साथ ही घटनास्थल से फरार हुए सात अन्य लोगों का पता लगाने की कोशिश में जुट गई है.

यह चौंका देने वाली घटना रविवार को तब हुई, जब वकील सत्यदेव जोशी और उनके सहयोगी अंकित टंडन दहिसर उपनगर में अपने किसी एक मुवक्किल के लिए एक जमीन का सर्वे करने के लिए गए हुए थे. तभी तलवार, लोहे की छड़ और चाकुओं से लैस उपद्रवियों के एक समूह ने उन पर झपट्टा मारकर 38 वर्षीय जोशी और 28 वर्षीय टंडन पर जानलेवा हमला किया. हमले के दौरान इन दोनों ने मदद के लिए चीख-पुकार भी की.

दिनदहाड़े वकील पर तलवार से हमला

कंधे और हाथ में तलवार और रॉड की चोटों के साथ खून से लथपथ दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और दोनों को अब खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जोशी ने बताया, मैं तौकीर खान के लिए एक संपत्ति का सर्वे करने के लिए दहिसर पश्चिम में स्थित कंदरपाड़ा गया था. तभी लगभग 3 बजे मुझ पर क्रूर हमला हुआ.

गोरेगांव निवासी जोशी को सोमवार पुलिस ने बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया था. इस दिन वकीलों के एक प्रतिनिधिमंडल ने कानूनी बिरादरी के एक सदस्य पर हुए हमले का विरोध किया और थाने पहुंचकर सुरक्षा की मांग भी की.

वहां मौजूद वकीलों में से एक करण मेर्तिया ने कहा कि पुलिस उपायुक्त विशाल ठाकुर ने उनकी शिकायतों पर गौर फरमाया है और मामले में आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

पढ़ें :दिल्लीः क्राइम कंट्रोल करने सड़क पर उतरी पुलिस, रात में कमिश्नर ने भी किया गश्त

दिनदहाड़े हुए हमले से स्तब्ध वकीलों ने अब ड्यूटी पर मौजूद अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित शहर और राज्य बार काउंसिल के माध्यम से सरकार और गृह विभाग के साथ मामला उठाने की योजना बनाई है.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details