नई दिल्ली: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को पेश किया गया. जहां से उसे कोर्ट ने 7 दिनों की एनआईए की रिमांड में भेज दिया. बिश्नोई इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. बिश्नोई को पिछले साल दर्ज एक मामले में मंगलवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया.
Gangster Lawrence Bishnoi: UAPA मामले में लारेंस बिश्नोई NIA की सात दिन की रिमांड पर - राष्ट्रीय जांच एजेंसी
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को 7 दिनों की एनआईए की रिमांड में भेज दिया है. बिश्नोई इस समय पंजाब की बठिंडा जेल में बंद है. कोर्ट ने एनआईए से रिमांड की अवधि खत्म होने पर कोर्ट में सबूत जमा करने को कहा है.
इस दौरान एनआईए ने कोर्ट से लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ के लिए सात दिन की पुलिस रिमांड मांगी थी. इसके बाद पटियाला हाउस कोर्ट के मुख्य जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेंद्र शर्मा ने मामले को विशेष एनआईए कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया. साथ ही कोर्ट ने एजेंसी को बिश्नोई की सुरक्षा भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. साथ ही एजेंसी ने एक और नया मामला भी बिश्नोई के खिलाफ दर्ज किया.
इस मामले में हुई है लारेंस बिश्नोई की पेशी:बिश्नोई के खिलाफ वर्ष 2022 में एनआईए ने आपराधिक गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मामला दर्ज किया था. इसी मामले में पूछताछ के लिए एनआईए बिश्नोई को पंजाब की बठिंडा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है. पंजाब पुलिस की एक टीम भी एनआईए के साथ बिश्नोई को दिल्ली छोड़ने आई है. अब एनआईए की हिरासत की मांग पर इस मामले की सुनवाई पटियाला हाउस कोर्ट स्थित न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक की एनआईए कोर्ट में एक बजे से शुरू हो चुकी है.गौरतलब है कि लॉरेंस बिश्नोई पर दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और चंडीगढ़ सहित कई राज्यों में 36 से ज्यादा केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:Amritpal Case: अमृतपाल के दो और करीबी पुलिस हिरासत में, एक महिला भी शामिल