नई दिल्ली :केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) अरुणाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. उन्होंने विवेकानंद केंद्रीय विद्यालय से जुड़ी परियोजना के संबंध में एक गांव का दौरा किया. रिजिजू ने कजालांग गांव (Rijiju Kazalang village) के दौरे के दौरान स्थानीय लोगों के साथ भी कुछ वक्त बिताए.
केंद्रीय कानून मंत्री के डांस के मुरीद हुए पीएम मोदी, ट्वीट कर की प्रशंसा - Rijiju Dance Kazalang village
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजनीति के अलावा ट्विटर पर भी सक्रिय रहने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने एक वीडियो को रीट्वीट कर केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू के डांस (Kiren Rijiju Dance) की प्रशंसा की है. जानिए पूरा मामला
रिजिजू ने इस संबंध में एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि साजोलांग लोग किसी मेहमान के आने पर एक शादी जैसा कार्यक्रम करते हैं. रिजिजू ने लिखा कि अरुणाचल प्रदेश के हर समुदाय में मूल लोक गीत और नृत्य का समावेश होता है. रिजिजू के वीडियो को 3.49 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं.
कजालांग गांव में रिजिजू डांस (Rijiju Dance Kazalang village) करते भी दिखे. उन्होंने इस वीडियो को ट्वीट किया. पीएम मोदी ने रिजिजू के वीडियो को रीट्वीट कर लिखा कि अरुणाचल प्रदेश सांस्कृतिक रूप से विविधता से परिपूर्ण है और यहां की गौरवपूर्ण संस्कृति को देखना अच्छा होता है.