दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानें अब कैसी है लता मंगेशकर की तबीयत, डॉक्टर ने जारी किया बयान

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) की तबीयत बिगड़ गई है, उन्हें फिर से वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया गया है. कोरोना और निमोनिया से संक्रमित होने के बाद उन्हें 8 जनवरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

लता मंगेशकर की तबीयत नाजुक
लता मंगेशकर की तबीयत नाजुक

By

Published : Feb 5, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Feb 5, 2022, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: पार्श्व गायिका लंता मंगेशकर को डॉक्टर ने एक बयान जारी किया है. डॉक्टर ने शनिवार को अस्पताल में दोबारा भर्ती हुईं लता जी का हेल्थ अपडेट दिया है. गायिका को 8 जनवरी को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. बता दें कि लता मंगेश्कर 92 साल की हैं और उन्हें उम्र से संबंधी अन्य समस्याएं भी हैं.

क्या बोले डॉक्टर

लता जी का इलाज कर रहे मुंबई स्थित ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समधानी ने बताया है, 'लता अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं, उनकी लगतार थैरेपी की जा रही हैं और वह इन प्रक्रियायों को सहन कर रही हैं'.

डॉक्टर्स की टीम रख रही नजर

लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) का इलाज कर रहे डॉक्टर प्रतीत समधानी और उनकी टीम लगातार स्वर कोकिला के सेहत का ख्याल रख रहे हैं. एक बार फिर लता दीदी की सेहत बिगड़ी तो उन्होंने तुरंत डॉक्टर्स ने वेंटिलेटर पर शिफ्ट किया गया था. डॉक्टर्स की एक टीम 24 घंटे उनके इलाज के लिए अस्पताल में मौजूद है.

पढ़ें:लता मंगेशकर के लिए घर में हो रही पूजा, ICU में भर्ती हैं दिग्गज गायिका

कुछ दिन पहले भी फैलाई गई थी झूठी खबर

कुछ दिन पहले भी कथित तौर पर लता मंगेशकर की हालत बिगड़ने की बात कही गई थी और इसके बाद उनकी प्रवक्ता ने इस खबर को झूठा करार दिया था. उन्होंने कहा था, 'लोगों के बीच झूठी खबरों का फैलना, परेशान करने वाला है. कृपया ध्यान दें कि लता दीदी स्थिर हैं. कृपया उनकी शीघ्र घर वापसी के लिए प्रार्थना करें.'

Last Updated : Feb 5, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details