इंदौर।मध्यप्रदेश सरकार सुरों की मलिका लता मंगेशकर की जयंती पर बुधवार को उनकी जन्मस्थली इंदौर में दो पार्श्व गायकों- कुमार सानू तथा शैलेंद्र सिंह और संगीतकार जोड़ी आनंद-मिलिंद को राष्ट्रीय लता मंगेशकर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा. संस्कृति विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि 1970 और 1980 के दशकों में अपनी सुमधुर आवाज से श्रोताओं का मन मोहने वाले पार्श्व गायक सिंह को वर्ष 2019 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान मिलेगा, वहीं 200 से ज्यादा फिल्मों के लिए संगीत रच चुके आनंद और मिलिंद को 2020 के लिए यह प्रतिष्ठित अलंकरण प्रदान किया जाएगा. Lata Mangeshkar Birthday
1929 में इंदौर में आज के ही दिन जन्मी थीं स्वर कोकिला: अधिकारी ने बताया कि 1990 के दशक के कई गीतों को अपनी मखमली आवाज देकर अमर करने वाले कुमार सानू को 2021 का राष्ट्रीय लता मंगेशकर सम्मान प्रदान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पिछली बार लता मंगेशकर सम्मान समारोह सात फरवरी 2020 को आयोजित किया था, इसके बाद कोविड-19 के प्रकोप के कारण यह समारोह पिछले दो साल से आयोजित नहीं हो सका. अब आज ये कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. बता दें कि मंगेशकर का जन्म इंदौर में 28 सितंबर 1929 को हुआ था और उन्होंने मुंबई में छह फरवरी 2022 को आखिरी सांस ली थी. Lata Mangeshkar Award