नई दिल्ली :देश में पिछले तीन साल में पुलिस हिरासत में कुल 348 और न्यायिक हिरासत में 5,221 लोगों की मौत हुई है. सरकार ने राज्यसभा को बुधवार को इसकी जानकारी दी.
एक लिखित उत्तर में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2018 से 2020 तक पुलिस हिरासत में 23 और न्यायिक हिरासत में 1,295 मौतें दर्ज की गईं.