रायगढ़ : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के विप्लव त्रिपाठी (Viplav Tripathi) बीते 13 नवंबर को उग्रवादी हमले में मणिपुर में शहीद हो गए थे. उनका पार्थिव शरीर आज करीब 12:00 बजे रायगढ़ (Raigarh) पहुंचा. जहां अंतिम दर्शन के बाद राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी की गई.
शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी गई अंतिम विदाई शहीद विप्लव (Viplav Tripathi) का पार्थिव शरीर विशेष विमान से लाया गया. जिसके उपरांत शहीद के पार्थिव शरीर को उनके निवास स्थान ले जाया गया. वहां से कुछ देर के बाद आम लोगों के दर्शन के लिए रायगढ़ के रामलीला मैदान(Ramlila Maidan of Raigarh) में उनके पार्थिव शरीर को रखा गया.
शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी गई अंतिम विदाई इस दौरान सांसद, विधायक, जनप्रतिनिधि, जिला और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों सहित हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी. सेना ने शहीदों को सलामी देते हुए सम्मान दिया. शहीद विप्लव त्रिपाठी का परिवार भी उग्रवादी हमले में शहीद हो गया. विपल्व त्रिपाठी के पार्थिव शरीर के साथ उनके बच्चे और उनकी पत्नी के पार्थिव शरीर को भी रखा गया था. विपल्व त्रिपाठी के निवास स्थान पर हजारों की संख्या में लोगों ने शहीद कर्नल को अंतिम विदाई दी. उनकी अंतिम यात्रा में हजारों की संख्या में लोग नम आंखों से उन्हें विदाई दे रहे थे. सड़क किनारे खड़े होकर लोग भारत माता की जय और कर्नल त्रिपाठी अमर रहे का नारा लगा रहे थे.
शहीद विप्लव त्रिपाठी को दी गई अंतिम विदाई शहीद के पार्थिव शरीर को रामलीला मैदान में लोगों के अन्तिम दर्शन और श्रद्धांजलि के लिए रखा गया. उसके बाद सर्किट हाउस स्थित मुक्तिधाम में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद उन्हें मुखाग्नि दी गई. इस तरह शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी पंचतत्व में विलीन हो गए. इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों की आंखे नम दिखी.
पढ़ें :मणिपुर में सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर हमला, CO समेत पांच जवान शहीद, परिवार के दो लोगों की भी मौत