हरियाणा के स्टेशनों और मंदिरों को उड़ाने की लश्कर ए तैयबा ने दी धमकी यमुनानगर/पानीपत :इस वक्त त्यौहारों का सीज़न चल रहा है और ऐसे में रेलवे के जरिए यात्रा करने वालों की तादाद में ख़ासा इजाफा हुआ है. वहीं हरियाणा के पानीपत जिले के समालखा में 28 से 30 अक्टूबर तक होने वाले संत निरंकारी समागम के लिए सेवादार और श्रद्धालु पहुंचने लगे हैं. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में 50 देशों के करीब 35 लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है. ऐसे में हरियाणा के स्टेशनों पर खासी भीड़भाड़ देखी जा रही है. लेकिन इस बीच यमुनानगर के जगाधरी स्टेशन पर लश्कर-ए-तैयबा के हवाले से मिले धमकी भरे एक खत ने सनसनी फैला दी है.
ख़त से खलबली :जगाधरी रेलवे स्टेशन पर एक गुमनाम ख़त मिला है जिसके बाद पुलिस अमले में हड़कंप मच गया है. दरअसल ये ख़त लश्कर-ए-तैयबा के नाम से भेजा गया है. रेलवे पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :Big Boss OTT 2 Winner एल्विश यादव को जान से मारने की धमकी, बदमाश ने फोन कर मांगी 1 करोड़ रुपये की रंगदारी, आरोपी शाकिर गुजरात से गिरफ्तार
लश्कर-ए-तैयबा नाम से ख़त :लश्कर-ए-तैयबा नाम से ये ख़त भेजा गया है, जिसके बाद सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने के दावे किए जा रहे हैं. साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इस ख़त की हर एंगल से जांच कर रही है.
हरियाणा को खून से रंग देंगे : हिंदी में लिखे गए पत्र में साफ तौर पर लिखा गया है कि जम्मू-कश्मीर में जिहादियों की मौत का बदला लिया जाएगा. 13 नवंबर को जगाधरी, अंबाला छावनी, पानीपत, करनाल, सोनीपत, चंडीगढ़, भिवानी, मेरठ, गाजियाबाद, कालका सहित हरियाणा के कई रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ा दिया जाएगा, वहीं 15 नवंबर को जगाधरी में वर्कशाप, बस अड्डों, बिजली प्लांट, समेत धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की भी धमकी दी गई है. साथ ही लेटर में कहा गया है कि इस बार हरियाणा को दिवाली पर खून से रंग दिया जाएगा
अलर्ट पर रेलवे पुलिस :वहीं रेलवे पुलिस ने मामले का तत्काल प्रभाव से संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है. रेलवे स्टेशन पर सभी सुरक्षा उपकरणों से हर तरीके से जांच की जा रही है. रेलवे पुलिस अफसरों का भी कहना है कि वे इस मामले में कतई कोई कोताही नहीं बरतना चाहते . उनके मुताबिक इससे पहले भी कई बार स्टेशन पर धमकी भरे ख़त मिले हैं, जिसके चलते पुलिस ख़ासा अलर्ट रहती है और सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त रखे जाते हैं. इस बार भी धमकी भरे पत्र को गंभीरता से लेते हुए ख़ासी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. रेलवे पुलिस अफसरों का कहना है कि किसी भी प्रकार की अनहोनी ना हो इसके लिए वे पूरी तरह से मुस्तैद हैं.
पानीपत रेलवे स्टेशन पर नहीं फिक्र ? :वहीं धमकी भरा लेटर मिलने के बाद रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के क्या इंतज़ाम है, इसकी ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची पानीपत रेलवे स्टेशन. आपको बता दें कि पानीपत वही रेलवे स्टेशन है, जहां पर पहले भी कई बार ब्लास्ट हो चुके हैं. लेकिन जब हमारी टीम यहां पहुंची तो पता चला कि पानीपत की रेलवे स्टेशन पर एंट्री करते ही लगा मेटल डिटेक्टर खराब पड़ा हुआ है. वहीं रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के नाम पर कुछ पुलिसकर्मी ही मौजूद नज़र आए. वहीं संत निरंकारी समागम के लिए ख़ासी भीड़ यहां पहुंचने वाली है, लेकिन इसके बावजूद मेटल डिटेक्टर का ख़राब होना अपनेआप में सुरक्षा पर बड़ा सवालिया निशान है.
पानीपत रेलवे स्टेशन का क्या है हाल ? ये भी पढ़ें :Gurugram Blast : गुरुग्राम में पटाखे के बारूद से मलबे में जोरदार धमाका, कॉलोनी की खिड़कियों के शीशे चकनाचूर, पुलिस की तफ्तीश जारी