दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Largest Aquarium In Country : हैदराबाद में बनेगा देश का सबसे बड़ा टनल एक्वेरियम, ₹350 करोड़ से होगा विकास - tunnel aquarium in Hyderabad tenders

देश का सबसे बड़ा टनल एक्वेरियम हैदराबाद में बनाया जाएगा. 350 करोड़ रुपये से बनाए जाने वाले इस एक्वेरियम के लिए निविदाएं मांगी गई हैं. इसके बन जाने से देश-विदेश के पर्यटकों को यहां विभिन्न प्रजाति की मछलियों को देखने का मौका मिल सकेगा.

Largest Aquarium In Country
देश का सबसे बड़ा एक्वेरियम

By

Published : May 13, 2023, 6:50 PM IST

हैदराबाद: देश का सबसे बड़ा टनल मछली एक्वेरियम हैदराबाद शहर के उपनगरीय इलाके में बनाया जाएगा. इसे 350 करोड़ रुपये की लागत से सरकारी और निजी भागीदारी से विकसित किया जाएगा. इसको लेकर हैदराबाद मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HMDA) ने शुक्रवार को निविदाएं आमंत्रित की गईं. बनने के बाद परियोजना को उसी कंपनी को सौंप दिया जाएगा जिसने इसके लिए डिजाइन, बिल्ड, फाइनेंस, ऑपरेट और ट्रांसफर (डीबीएफओटी) के आधार पर 30 साल के लिए बोली जीती थी.

बता दें कि एचएमडीए के तत्वावधान में हिमायतसागर के पास कोतवालगुड़ा में 150 एकड़ में पार्क विकसित किया जा रहा है. इसमें पांच एकड़ में विशाल टनल मछली एक्वेरियम बनाया जाएगा. वर्तमान में चेन्नई मरीन पार्क और अहमदाबाद के साइंस सिटी में इसी प्रकार के एक्वेरियम हैं. इस बारे जांच करने वाले अधिकारी ने बताया कि कोतवालगुड़ा में इसके बन जाने से अलग विश्वस्तरीय माहौल स्थापित होगा. उन्होंने कहा कि इस माह के अंत तक टेंडर जमा करने की समय सीमा निर्धारित की गई है.

उन्होंने बताया कि पहले तकनीकी बोलियों की जांच की जाती है और फिर मूल्य बोली खोली जाती है और योग्य फर्म का चयन किया जाता है. एक अधिकारी ने कहा कि जिस कंपनी को काम मिला है, उसे अगले दो साल में इस परियोजना को पूरा करना होगा. बताया जाता है कि एक सौ मीटर लंबे एक्वेरियम में 180 डिग्री के कोण पर 100 मीटर लंबी और 3.5 फीट चौड़ी विभिन्न प्रकार की सुरंगें बनाई जाती है. इसके अंदर जाने वाले पर्यटकों को यह अहसास कराया जाता है कि वह गहरे समुद्र में चले गए हैं. इतना ही नहीं समुद्र और नदियों से लाए गए पानी को भरने के लिए तीन हजार मिलियन लीटर की क्षमता वाले टैंक लगाए जाएंगे. इनमें समुद्री जीवों की हजारों प्रजातियां पलती हैं. इसके अलावा शार्क और डॉल्फिन के लिए विशेष व्यवस्था होती है.

टनल एक्वेरियम के अंदर आने वाले लोगों के लिए रेस्तरां, डोम थियेटर, 7डी और वीआर थिएटर के अलावा अन्य आधुनिक सुविधाएं भी उलब्ध होंगी. इसके अलावा यहां पर जन्म दिन, शादी और अन्य समारोहों के लिए विशेष हॉल उपलब्ध होंगे. वहीं इसके आस पास लकड़ी के कॉटेज बनाए जाएंगे ताकि देश-विदेश और अन्य राज्यों के पर्यटक यहां एक-दो दिन बिता सकें. पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण इसमें बंजी जंपिंग और ट्रेकिंग जैसे साहसिक खेल शामिल किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें -Secunderabad Railway Station : एयरपोर्ट की तर्ज पर डेवलप होगा सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन, जानिए क्या होंगी सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details