पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाला (Land For Job Scam) मामले में सीबीआई और ईडी लगातार कार्रवाई कर रही है. जहां एक ओर सीबीआई के अधिकारी पूछताछ कर फाइल मोटा करने में लगे हैं वहीं दूसरी तरफ ईडी के अधिकारी संपत्तियों का ब्योरा इकट्ठा कर रहे हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ईडी ने देश के कई 24 ठिकानों पर 12 घंटे से ज्यादा छापेमारी की. इसमें लाखों रुपये और आभूषण की भी बरामदगी हुई है.
ये भी पढ़ें - Land For Job Scam : 'हम साथ आते हैं तो रेड शुरू हो जाती है', सुशील मोदी बोले- 'इससे बड़ा झूठ कुछ नहीं'
600 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला : इस मामले में ईडी की मानें तो 600 करोड़ की गड़बड़ी का पता चला है. इसमें कहा गया है कि लालू यादव के परिवार और उनके सहयोगियों की ओर से विभिन्न स्थानों पर रियल एस्टेट सहित विभिन्न क्षेत्रों में किए गए निवेश का पता लगाने के लिए जांच चल रही है.
1 करोड़ कैश मिला :जानकारी के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने लालू यादव के करीबियों और परिवार वालों के ठिकानों से 1 करोड़ रुपये नकद के साथ-साथ 19 सौ अमेरिकी डॉलर जब्त किए हैं. इसके अलावा 540 ग्राम सोने का बिस्किट, डेढ़ किलो वजन के सोने के आभूषण भी जब्त हुए हैं. जांच एजेंसी के अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. बरामदगी के बारे में ईडी ने अपना आधिकारिक साइस से ट्वीट भी किया है.
24 ठिकानों पर हुई थी रेड :यहां यह बताना भी जरूरी है कि लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में पहले बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से सीबीआई ने पूछताछ की. इसके अगले दिन सीबीआई की टीम दिल्ली में लालू यादव से सवाल जवाब किए. इसके बाद ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की. पटना, दिल्ली, मुंबई, रांची सहित देश के 24 ठिकानों पर रेड मारी गयी.
रेड पर हो रही राजनीति :इस रेड के बाद बिहार सहित देश की राजनीति गर्म हो गयी. विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के आड़े हाथों लिया. कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, सभी ने एक सुर में कार्रवाई की घोर निंदा की. लालू प्रसाद यादव ने यहां तक कहा कि मेरी पुत्रबधू गर्भवती है उसे भी 13 घंटे तक बिठाए रखा गया.