श्रीनगर:लद्दाख में पाए जाने वाले सीबकथोर्न फल (Seabuckthorn fruit) को अब देश के अलावा विदेशों में एक विशिष्ट पहचान मिल सकेगी. क्योंकि सीबकथार्न फल को जीआई टैग (भौगोलिक संकेतक) मिल गया है. बता दें कि उद्योग और वाणिज्य मंत्रालय ने श्रेणी 31 के अंतर्गत लद्दाख उद्योग एवं वाणिज्य विभाग को लद्दाख सीबकथोर्न फल के लिए पंजीकृत मालिक के रूप में अधिकृत किया गया है.
लद्दाख के लिए यह चौथा जीआई टैग होगा. इससे पहले लद्दाख की पश्मीना, खुबानी (रक्तसे कारपो प्रजाति) और लद्दाखी लकड़ी की नक्काशी को भी जीआई टैग प्रदान किया जा चुका है. जीआई टैग के रूप में विशेष विशिष्टता प्राप्त करने वाला लद्दाख का दूसरा फल सीबकथोर्न है. इस फल को खाने से व्यक्ति को डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल आदि बीमारियों से राहत मिलती है. इतना ही नहीं सीबकथोर्न फल में पोटेशियम, कैल्शियम, मैग्नीशियम, आयरन और फास्फोरस पाए जाते हैं. इसके अलावा इसमें विटामिन-बी1, बी2, बी6, सी और विटामिन ई पाया जाता है.