रायसेन:मध्य प्रदेश के रायसेन में दो सौ रुपये रोज मजदूरी कर कमाने वाले एक व्यक्ति की 13 साल की बेटी ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है. वाक्या उदयपुरा थाना क्षेत्र का है, ककरुआ निवासी यशपाल सिंह अपनी बेटी रंजना को शनिवार को बाइक से छोड़ने ससुराल उदयपुरा आ रहे थे.
बेटी ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रही थी. बेटी के पास 14 तोला सोना सहित करीब सात लाख रुपए का सामान था, बैग ककरुआ और उदयपुरा के बीच गिर गया. बेटी का बैग गिरने के बाद यशपाल सिंह ने बैग को खोजने की कोशिश की, मगर असफलता हाथ लगी. इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बैग लौटाने वाले को इनाम देने की घोषणा की, इसके बाद भी असफल रहे तो इसकी जानकारी उदयपुरा थाने में दी गई.
बेटी को किया गया सम्मानित