बेंगलुरु: जनता दल (सेकुलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को आठ उप मुख्यमंत्रियों के साथ कनार्टक का मुख्यमंत्री बनाने की साजिश रच रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जोशी को यहां की संस्कृति का ज्ञान नहीं है और वह समाज को विभाजित करते हैं.
कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि इस तरह का बयान पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता और उन्होंने दावा किया कि आठ से नौ उप मुख्यमंत्री बनाने के विचार के मूल में उनकी वंशवादी राजनीति की मानसिकता है. कुमारस्वामी ने कहा, 'आरएसएस में प्रह्लाद जोशी को विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनाने की साजिश चल रही है. जोशी उस संस्कृति के नहीं है जो दक्षिण कर्नाटक में प्रमुखता से है.'
संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'संभवत: आरएसएस द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हो गया है, इसलिए उन्होंने हम पर हमले शुरू कर दिए हैं.' गौरतलब है कि शनिवार को जोशी ने भाजपा की राज्य कार्यकारी की बैठक को संबोधित करते हुए वंशवाद की राजनीति की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि जद(एस) के प्रथम परिवार में ही टिकटों को लेकर घमासान चल रहा है.
उन्होंने कहा था,'पंचरत्न यात्रा के स्थान पर नवग्रह यात्रा निकाली जानी चाहिए क्योंकि जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के परिवार के आठ से नौ सदस्य राजनीति में है... यह ड्रामेबाजी है, क्या वे राज्य में सुधार कर सकते हैं?' जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि जद(एस) की पंचरत्न योजना को जनता से मिले समर्थन से भाजपा में भय का माहौल है और इसलिए वे उनकी पार्टी और परिवार के बारे में बोल रहे हैं.
पंचरत्न रथ यात्रा के जरिये जद(एस) पांच योजनाओं की जानकारी जनता को दे रही है जिन्हें वह सत्ता में आने पर लागू करेगी. इनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, किसान कल्याण और रोजगार शामिल है. कुमारस्वामी ने कहा, 'वह (जोशी) जिस श्रेणी से आते हैं उसने देश का विभाजन किया और साजिश की राजनीति में संलिप्त रही है और देशभक्ति के नाम पर उनका जनसंहार करती है जिन्होंने देश के लिए योगदान दिया.'