दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kumaraswamy On RSS: आरएसएस प्रह्लाद जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की रच रही साजिश: कुमारस्वामी

पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने रविवार को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरएसएस ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को अगला सीएम बनाने का फैसला किया है. प्रह्लाद जोशी को सीएम और 8 उपमुख्यमंत्री बनाने की योजना को लेकर आरएसएस के दिल्ली कार्यालय में चर्चा हुई है.

Former Chief Minister HD Kumaraswamy
पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी

By

Published : Feb 5, 2023, 10:29 PM IST

बेंगलुरु: जनता दल (सेकुलर) नेता एच.डी. कुमारस्वामी ने रविवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) विधानसभा चुनाव के बाद केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को आठ उप मुख्यमंत्रियों के साथ कनार्टक का मुख्यमंत्री बनाने की साजिश रच रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि जोशी को यहां की संस्कृति का ज्ञान नहीं है और वह समाज को विभाजित करते हैं.

कुमारस्वामी पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कटील ने कहा कि इस तरह का बयान पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता और उन्होंने दावा किया कि आठ से नौ उप मुख्यमंत्री बनाने के विचार के मूल में उनकी वंशवादी राजनीति की मानसिकता है. कुमारस्वामी ने कहा, 'आरएसएस में प्रह्लाद जोशी को विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री बनाने की साजिश चल रही है. जोशी उस संस्कृति के नहीं है जो दक्षिण कर्नाटक में प्रमुखता से है.'

संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा, 'संभवत: आरएसएस द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला हो गया है, इसलिए उन्होंने हम पर हमले शुरू कर दिए हैं.' गौरतलब है कि शनिवार को जोशी ने भाजपा की राज्य कार्यकारी की बैठक को संबोधित करते हुए वंशवाद की राजनीति की आलोचना की थी और आरोप लगाया था कि जद(एस) के प्रथम परिवार में ही टिकटों को लेकर घमासान चल रहा है.

उन्होंने कहा था,'पंचरत्न यात्रा के स्थान पर नवग्रह यात्रा निकाली जानी चाहिए क्योंकि जद(एस) सुप्रीमो एच डी देवेगौड़ा के परिवार के आठ से नौ सदस्य राजनीति में है... यह ड्रामेबाजी है, क्या वे राज्य में सुधार कर सकते हैं?' जोशी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कुमारस्वामी ने रविवार को कहा कि जद(एस) की पंचरत्न योजना को जनता से मिले समर्थन से भाजपा में भय का माहौल है और इसलिए वे उनकी पार्टी और परिवार के बारे में बोल रहे हैं.

पंचरत्न रथ यात्रा के जरिये जद(एस) पांच योजनाओं की जानकारी जनता को दे रही है जिन्हें वह सत्ता में आने पर लागू करेगी. इनमें गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, किसान कल्याण और रोजगार शामिल है. कुमारस्वामी ने कहा, 'वह (जोशी) जिस श्रेणी से आते हैं उसने देश का विभाजन किया और साजिश की राजनीति में संलिप्त रही है और देशभक्ति के नाम पर उनका जनसंहार करती है जिन्होंने देश के लिए योगदान दिया.'

उन्होंने कहा कि इसलिए मैं वीरशैवा, वोक्कालिगा, पिछड़े वर्ग और दलित समुदाय से अपील करता हूं कि वे भाजपा और आरएसएस की साजिश के झांसे में न आएं जो राज्य को बांट देंगे. उन्होंने दावा किया कि उन्हें सूचना मिली है कि जोशी को मुख्यमंत्री बनाने की योजना है. उन्होंने कहा कि आठ उप मुख्यमंत्री होंगे, जिसको लेकर दिल्ली और आरएसएस मुख्यालय में चर्चा हो रही है. जद (एस) नेता ने कहा, 'मैं कर्नाटक के कन्नड भाषी लोगों को बताना चाहता हूं कि वह (जोशी) हमारी संस्कृति के नहीं हैं.'

गौरतलब है कि जोशी इस समय केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री, कोयला एवं खनन मंत्री हैं और वह कर्नाटक के धारवाड़ से लोकसभा सदस्य हैं. कटील ने कहा, 'कुमारस्वामी को भय है कि जद(एस) विधानसभा चुनाव में 20 सीटें भी नहीं जीत पाएगी, इसलिए वह परेशान हैं. उन्होंने संभवत: अपने परिवार को देखते हुए आठ-नौ उप मुख्यमंत्रियों की बात की क्योंकि वहां की राजनीति ही ऐसी है. वह दोनों वंशवाद और बांटों और शासन करो की राजनीति में संलग्न हैं.'

पढ़ें:Thackeray VS Shinde : आदित्य ठाकरे ने दी सीएम शिंदे को चुनाव लड़ने की चुनौती, शिंदे के मंत्रियों ने किया पलटवार

उन्होंने कहा कि कुमास्वामी पूर्व मुख्यमंत्री हैं और उन्हें सभी समुदायों का सम्मान करना चाहिए और किसी खास समुदाय के बारे में इस तरह की टिप्पणी उनको शोभा नहीं देती. कटील ने कहा कि आरएसएस पर टिप्पणी करने से पहले कुमारस्वामी को उस संगठन और उसकी विचारधारा की जानकारी प्राप्त करनी चाहिए.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details