हासन: कर्नाटक विधासभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने बड़ी घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी जेडीएस किसानों की पार्टी है. क्षेत्रीय दल के बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता. अगर हमारी पार्टी इस बार सत्ता में आई तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कुमारस्वामी ने यह बात हासन जिले के अरसीकेरे में आयोजित पंचरत्न यात्रा सम्मेलन में कही है.
कुमारस्वामी ने कहा है कि किसान के बेटे को लड़की देने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है. मैंने देखा कि कृषक समुदाय के अविवाहित युवकों ने शादी का सौभाग्य पाने ने के लिए चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर पहाड़ी की यात्रा की थी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी पंचरत्न यात्रा के घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान के बेटे से शादी करने वाली युवतियों को 2 लाख प्रोत्साहन राशि देने की महत्वपूर्ण योजना लागू करेंगे.
उन्होंने कहा कि 'हम सत्ता में हों या न हों, हमने पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर दबाव नहीं डाला. आरोप लगाने वालों ने ये आरोप पहले क्यों नहीं लगाए? यह सच है कि हमारी पार्टी के पास फंड की कमी है. नेक लोग पार्टी की भलाई के लिए पैसा देते हैं. आप उस पैसे को रख कर उसे खुशी और घर पर खर्च नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि 'मैंने गरीबों की परेशानी देखी है. मैं उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए पंचरत्न रथ यात्रा कर रहा हूं.'