दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Karnataka Assembly Election 2023: कुमारस्वामी बोले- JDS सत्ता में आई तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख की प्रोत्साहन राशि - karnataka assembly elections 2023

कर्नाटक के पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी पंचरत्न यात्रा के घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया गया है.

karnataka assembly elections 2023
कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023

By

Published : Mar 11, 2023, 7:13 AM IST

हासन: कर्नाटक विधासभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने बड़ी घोषणा की है. पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा है कि उनकी पार्टी जेडीएस किसानों की पार्टी है. क्षेत्रीय दल के बिना राज्य का विकास नहीं हो सकता. अगर हमारी पार्टी इस बार सत्ता में आई तो किसानों के बेटों से शादी करने वाली लड़कियों को 2 लाख रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. कुमारस्वामी ने यह बात हासन जिले के अरसीकेरे में आयोजित पंचरत्न यात्रा सम्मेलन में कही है.

कुमारस्वामी ने कहा है कि किसान के बेटे को लड़की देने के लिए कोई भी आगे नहीं आ रहा है. मैंने देखा कि कृषक समुदाय के अविवाहित युवकों ने शादी का सौभाग्य पाने ने के लिए चामराजनगर जिले के माले महादेश्वर पहाड़ी की यात्रा की थी. किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए हमारी पंचरत्न यात्रा के घोषणापत्र में इस मुद्दे को शामिल किया गया है. उन्होंने कहा कि किसान के बेटे से शादी करने वाली युवतियों को 2 लाख प्रोत्साहन राशि देने की महत्वपूर्ण योजना लागू करेंगे.

उन्होंने कहा कि 'हम सत्ता में हों या न हों, हमने पार्टी के किसी कार्यकर्ता पर दबाव नहीं डाला. आरोप लगाने वालों ने ये आरोप पहले क्यों नहीं लगाए? यह सच है कि हमारी पार्टी के पास फंड की कमी है. नेक लोग पार्टी की भलाई के लिए पैसा देते हैं. आप उस पैसे को रख कर उसे खुशी और घर पर खर्च नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि 'मैंने गरीबों की परेशानी देखी है. मैं उनकी कठिनाइयों को कम करने के लिए पंचरत्न रथ यात्रा कर रहा हूं.'

ये भी पढ़ें-Karnataka High Court : कर्नाटक HC ने कुमारस्वामी से 'अतिक्रमित' भूमि वापस नहीं ले पाने पर सरकार को फटकार लगाई

उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हए कहा कि जनता से सवाल किया कि राज्य फिर से डबल इंजन की सरकार क्यों आनी चाहिए? आप जानते हैं सिंचाई योजना का क्या हुआ? कुमारस्वामी ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया कहते हैं कि अगर आप जेडीएस को वोट देंगे तो आप बीजेपी को वोट देंगे. उन्होंने सिद्धारमैया की पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया है.

पूर्व सीएम कुमारस्वामी ने कहा कि उनकी पंचरत्न यात्रा से बीजेपी और कांग्रेस की चिंता और बेचौनी बढ़ गई है. हमारे जेडीएस के गढ़ को बीजेपी और कांग्रेस नहीं भेद पाएगी. उनका यह सपना कभी पूरा नहीं होगा. देवेगौड़ा द्वारा खड़े किए गए लाखों कार्यकर्ता इस पार्टी की ताकत हैं, जब तक वह हैं, हमारी पार्टी का कोई कुछ नहीं कर सकता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details