कुलगाम :जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में गुरुवार को भूस्खलन और कीचड़ धंसने से दो रिहायशी घर और कुछ दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं हैं. ये इमारतें जिले के दमहल हांजीपोरा के नूराबाद इलाके की थीं. तहसीलदार दमहल हंजीपोरा ने बताया कि नूराबाद के शाल्मची यारीखाह में भूस्खलन और मिट्टी धंसी थी, जिसमें लगभग 3 से 5 दुकानें जमींदोज हो गईं. ये दुकानें फयाज अहमद हाजम और अब्दुल मजीद हाजम की थीं.
तहसीलदार ने बताया कि दो घरों को भी कुछ हद तक नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन मौके पर पहुंचकर क्षति का आकलन कर रहे हैं. साथ ही कुछ सहयोगी विभाग मौके पर पहुंचकर प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. सड़क को मलबे से उबारने के लिए कर्मचारियों और मशीनों की भी मदद ली जा रही है.
इधर, रामबन और बनिहाल के बीच भूस्खलन की वजह से दो दिनों से जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद थे. बुधवार से यातायात के लिए एनएच को फिर से खोल दिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि एनएच पर फंसे वाहनों को पहले जाने की अनुमति दी गई. इसके बाद अन्य गाड़ियों की आवाजाही बहाल हुई. जम्मू और कश्मीर ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि शेरबीबी के पास मलबा हटाया गया, जिसके बाद सड़क पर फंसीं गाड़ियां निकाल पायीं.