श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के डालगेट इलाके में आतंकवादियों द्वारा प्रसिद्ध भोजनालय कृष्ण ढाबा के मालिक ने बेटे को मार दिए जाने के दो महीने बाद कृष्ण ढाबा में मंगलवार को अपना काम फिर से शुरू कर दिया.
ईटीवी भारत से बात करते हुए कृष्ण ढाबा के मालिक रमेश कुमार ने कहा कि उनका बेटा मरने के नहीं लौटेगा और उन्हें अपने हत्यारों से कोई नफरत नहीं है. मेरा बेटा नहीं लौटेगा, जिन लोगों ने उसे मारा है, वे भी किसी के बच्चे हैं. मुझे उनसे नफरत नहीं है और न ही उन्हें श्राप देना है.
मूल रूप से जम्मू क्षेत्र के रहने वाले कुमार कहते हैं कि वे दशकों से ढाबा चला रहे हैं और जम्मू-कश्मीर के अधिवासी हैं.
बता दें कि उनके बेटे आकाश कुमार मेहरा को आतंकवादियों ने इसी साल 17 फरवरी को उस दिन मार डाला था, जब विदेशी दूत दो दिनों का दौरा करके घाटी से लौटे थे.
आतंकी संगठन मुस्लिम जाबांज फोर्स ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उसने जम्मू-कश्मीर में गैर-राज्य होने और अधिवास प्रमाण पत्र हासिल करने के कारण मेहरा की हत्या की थी.