तिरुवनन्तपुरम : केरल के कोझिकोड में पिछले साल एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे का शिकार हुए लोग आज भी इससे उबर नहीं पाए हैं. अपनों को खो देने के बाद उनकी जिंदगी जैसे बदल गई है. कई घायल लोग आज भी पूरी तरह से ठीक नहीं हो पाए हैं.
हादसे में घायल हुए लोगों को केद्र और राज्य सरकार ने आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया था. लेकिन सरकार ने अब तक अपना वादा पूरी नहीं किया है. वहीं, गंभीर रूप से घायल लोगों को सिर्फ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इलाज का खर्चा दिया है. हाल ही में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नुकसान की भरपाई करने की बात कही है.