दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Boyfriend murdered Salma: गला घोंटकर किया था सलमा का मर्डर, बाॅडी दफनाई, किसी को शक न हो इसलिए भरता रहा उसके नाम की ईएमआई - ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन

Boyfriend murdered Salma थाना कुसमुण्डा में जनवरी 2019 के आसपास सलमा सुल्तान के गुमशुदगी की रिपोर्ट पहली बार दर्ज हुई. 20 जनवरी 2019 को सलमा के पिता का देहांत हुआ. अंतिम संस्कार में भी सलमा नहीं आई. परिजनों का भी सलमा से कोई संपर्क नहीं हुआ. परिवार के लोगों ने अनहोनी की आशंका पर कुसमुण्डा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. 5 साल तक यह मामला यूं ही दबा रहा. कई कहानियां बनती रहीं. आखिरकार 5 साल बाद मालूम चला कि सलमा अब दुनिया में नहीं रही. उसकी हत्या कर दी गई है. हत्यारा भी कोई अजनबी नहीं, बल्कि जिससे सलमा मुहब्बत करती थी वही निकला.

Boyfriend murdered Salma
गला घोंटकर किया था सलमा का मर्डर

By

Published : Aug 14, 2023, 10:40 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 10:56 PM IST

न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना मर्डर केस

कोरबा: पांच साल पहले रहस्यमयी तरीके से गायब हुई न्यूज़ एंकर सलमा सुल्ताना के मामले को पुलिस ने आखिरकार सुलझा लिया है. सोमवार को एसपी यू उदय किरण ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर मामले का खुलासा किया. सलमा के जिम संचालक बॉयफ्रेंड मधुर साहू ने ही गला दबाकर उसकी हत्या की थी, जो कि पिछले ढाई महीने से फरार था. इस काम में दो अन्य युवक भी शामिल हैं. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि डेड बॉडी की तलाश आगे भी जारी रहेगी. पुलिस ने बताया कि उनके पास हत्या को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं. चश्मदीद गवाह और ऑडियो क्लिप के आधार पर मधुर सहित तीन लोगों को हत्या का आरोपी बनाया गया है.

इस तरह फिर से खुली सलमा के गुमशुदगी की फाइल:मार्च 2023 में राज्य स्तरीय ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुम इंसान, महिलाओं और बच्चों की तलाश के लिए विशेष आभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान थाना कुसमुण्डा से सलमा सुल्ताना की केस डायरी का भी बारीकी से अवलोकन किया गया. पुलिस ने पाया कि परिवार के कुछ सदस्यों का बयान लिया जाना बाकी है. कई तथ्य ऐसे हैं जिन्हें ठीक तरह से इन्वेस्टिगेट नहीं किया गया. इस पर एसपी यू उदय किरण ने इस केस की जिम्मेदारी दर्री सीएसपी आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया और प्रशिक्षु आईपीएस रोहित शाह को सौंपी.

तीन पुलिस अफसरों ने ऐसे सुलझाया सलमा मर्डर केस:तीनों आईपीएस स्तर के अधिकारियों ने सीधे तौर पर इस केस को सुलझाने की ठानी. परत दर परत कई कड़ियां जुड़ती गईं. पुलिस को कुछ सुराग मिले, जिससे पता चला कि सलमा को मारकर जमीन के नीचे गाड़ दिया गया है. जानकारियों के आधार पर सड़क खोदकर कंकाल तलाशने का प्रयास भी हुआ. इस बीच मुख्य संदेही फरार हो गया. सड़क खोदने के बाद ढाई माह बाद तक मामला शांत रहा. लेकिन अब जाकर पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी गंगाश्री जिम के मालिक मधुर साहू (37) को गिरफ्तार कर लिया है. मधुर के साथ ही उसके सहयोगी जिम ट्रेनर कौशल श्रीवास (29) और एक अन्य युवक अतुल शर्मा (26) को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों के खिलाफ हत्या की धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इन्हें रिमांड पर जेल दाखिल करने की तैयारी कर ली है.

जिम संचालक बॉयफ्रेंड मधुर साहू ने की थी हत्या
चरित्र शंका और पैसों का लेनदेन हत्या की वजह:पुलिस के मुताबिक मधुर साहू और सलमा के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों ने यूनियन बैंक से लाखों रुपए का लोन निकाला. इस संबंध में यूनियन बैंक से जानकारी ली गई. बैंक से पता चला कि अभी भी बैंक एकाउंट में ईएमआई की रकम डिपोजिट हो रही है. गंगाश्री जिम के मालिक और जिम इंस्ट्रक्टर मधुर साहू की ओर से पेमेंट किया जा रहा है. कुसमुण्डा पुलिस ने मधुर साहू की तलाश की, लेकिन तब तक वह फरार हो गया. मधुर साहू और सलमा से संबंधित उनके सभी दोस्तों और जान पहचान के लोगों का बयान लिया जाना शुरू किया गया. सलमा के 5 वर्ष पूर्व का सीडीआर एनालिसिस किया गया. बयान लेने के दौरान दो महिला और तीन पुरुषों के बयान में विरोधाभास था. इन सबसे कड़ाई से पूछताछ करने पर हत्या की एक चश्मादीद ने पुलिस को बताया कि 21 अक्टूबर 2018 को एलजी 17 शारदा बिहार में मधुर साहू और कौशल श्रीवास ने सलमा सुल्ताना की गला घोंटकर हत्या की. डेड बॉडी को अतुल शर्मा की मदद से भवानी मंदिर के सामने कोहडिया पुल के आस-पास दफनाए जाने की जानकारी भी पुलिस को मिली.


कटघोरा के पास से पकड़ा गया आरोपी:पुलिस ने जब ढाई महीने पहले सड़क खोदकर कंकाल की तलाश शुरू की, तभी से मधुर और उसके साथी फरार थे. पुलिस ने उनके पीछे मुखबिरों को लगा रखा था. लगातार सूचना मिल रही थी कि कटघोरा के आसपास मधुर को देखा गया है. मुख्य आरोपी मधुर को कहां से गिरफ्तार किया गया, यह जानकारी फिलहाल नहीं मिली है. लेकिन सूत्र बताते हैं कि मधुर को कटघोरा के आसपास से और उसके साथियों को मुंगेली से गिरफ्तार किया गया है.

गवाहों के कथन के आधार पर गुम इंसान सलमा सुल्ताना के हत्या होने का पता चला. मुखबीर की सूचना पर आरोपियों मधुर साहू, कौशल श्रीवास और अतुल शर्मा को पुलिस ने कब्जे में लिया. उनसे कड़ाई से पूछताछ करने पर आपसी संबंधों में अनबन होने व चरित्र शंका के कारण मृतिका सलमा सुल्ताना का गला घोटकर हत्या करना स्वीकार किया है. मधुर और कौशल ने गला दबाकर हत्या की. जबकि अतुल ने लाश को दफनाने में इनका सहयोग किया. -यू उदय किरण, एसपी, कोरबा

Korba News : लापता एंकर सलमा की तलाश में जुटी पुलिस, मुख्य संदेही कार लावारिस छोड़कर फरार
Korba News: एक ही बैंक से संदेही और लापता न्यूज एंकर के नाम पर है 15 लाख का लोन !
Korba News: 3D स्क्रीनिंग मशीन से खुलेगा लापता न्यूज़ एंकर की गुमशुदगी का राज

कंकाल तलाशने के लिए न्यायिक आदेश पर होगी खोदाई:पूछताछ में पुलिस को पता चला था कि जहां डेड बाडी दफनाया गया है, उसकी सही जानकारी सिर्फ तीन लोगों के पास है. प्रारंभिक पूछताछ में मिली जानकारी अनुसार सस्पेक्टेड जगह के आस-पास सेटेलाइट डेटा, थर्मल इमेजिंग और ग्राउंड पेनेट्रेशन रडार मशीन के माध्यम से डेडबाडी के बारे में पता करने का प्रयास किया गया. लेकिन चिन्हित स्थान पर वर्तमान में नेशनल हाईवे बन चुका है. फिलहाल पुलिस को डेड बॉडी या कंकाल नहीं मिला है, जो इस केस का अहम सुराग भी है. पुलिस ने बताया कि फिलहाल सारे साक्ष्य मौजूद हैं, लेकिन आगे की कार्रवाई न्यायिक आदेश पर होगी. जैसा आदेश होगा उसके आधार पर विधिवत कार्रवाई कर सड़क खोदकर नए सिरे से तलाश की जाएगी.

पुलिस की ओर से जारी रहेगी डेडबाॅडी का तलाश:आरोपियों के पास से हार्ड डिस्क और लैपटॉप जब्त किया गया है. हार्ड डिस्क में घटना के संबंध में कुछ ऑडियो क्लिप भी मिले हैं. जिस गाड़ी का इस्तेमाल लाश को ठिकाने लगाने में किया गया था, उसे भी पुलिस ने जब्त किया है. एसपी यू उदय किरण के मुताबिक न्यायालय के समक्ष गवाहों और चश्मदीदों का बयान हुआ है. पुलिस के पास हत्या को साबित करने के लिए पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं. न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. डेड बॉडी की तलाश जारी रहेगी. केस में अभी और भी छानबीन की जा रही है.

Last Updated : Aug 14, 2023, 10:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details