कोलकाता : कोलकाता पुलिस ने कुख्यात जामताड़ा गैंग के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. यह गिरोह शहर में जालसाजी करने की साजिश रच रहा था. पुलिस ने गिरोह के मंसूबों पर पानी फेर दिया. सूत्रों ने यह जानकारी दी.
जानकारी के मुताबिक, गिरोह के सदस्य झारखंड में गिरिडीह और धनबाद जैसे विभिन्न स्थानों से आते हैं. पुलिस ने इनके पास फर्जी बैंक पासबुक, लैपटॉप, मोबाइल सिम कार्ड और कई अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं.
इस मामले पर संयुक्त आयुक्त (अपराध) मुरलीधर शर्मा ने कहा कि छापेमारी मुख्य रूप से एंटी उपद्रवी दस्ते (sleuths of anti rowdy ) और बैंक जालसाजी रोकथाम दस्ते (bank forgery prevention squad) द्वारा की गई. उन्होंने कहा कि ये सभी मुख्य रूप से गढ़ीहाट, चांदनी चौक और जादवपुर जैसे शहर के विभिन्न स्थानों से काम कर रहे थे. आरोपियों से पूछताछ जारी है.