कोलकाता : पश्चिमबंगाल की राजधानी कोलकाता में हुए अग्निकांड को लेकर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे है. इस हादसे में आग बुझाने के दौरान दमकलकर्मियों सहित कई लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. हालांकि पुलिस का अनुमान है कि, बहुमंजिला इमारत की लिफ्ट में फंसने के बाद दम घुटने से इन लोगों की मौत हुई है.
लेकिन सवाल यह है की इन प्रशिक्षित अग्निशामकों ने आग लगने के दौरान लिफ्ट का उपयोग क्यों किया? इस बात को लेकर भी अब गहन अटकलें शुरू हो गई हैं.
बता दें की स्ट्रैंड रोड पर एक 13 मंजिला रेलवे भवन में सोमवार को देर रात आग लगने से हड़कंप मच गया था. इस हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई. दमकल सूत्रों के अनुसार, दमकल की लगभग 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसमें से सिर्फ 17 ने काम किया, जिन्होंने लगभग 5 घंटे में इस आग पर काबू पा लिया. आग सबसे पहले रेलवे विभाग के रिकॉर्ड अनुभाग पर फैली, जो की 12 वीं मंजिल पर स्थित था.