दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोलकाता एनकाउंटर मामला : गैंगस्टरों के फ्लैट से मिला पाक का सिम कार्ड - kolkata

कोलकाता के न्यू टाउन (Kolkata New Town) के जिस फ्लैट में पंजाब पुलिस ने दो गैंगेस्टर को मार गिराया था. उसी फ्लैट से पुलिस ने पाकिस्तान का सिम कार्ड बरामद किया है. साथ ही फ्लैट से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं.

कोलकाता एनकाउंटर मामला
कोलकाता एनकाउंटर मामला

By

Published : Jun 11, 2021, 1:05 AM IST

कोलकाता : पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कार्रवाई में हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को कोलकाता के न्यू टाउन में जिस फ्लैट में मार गिराया गया था वहां से पाकिस्तान का सिम कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा यहां से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं.

बदमाशों को न्यूटाउन के एक आवासीय फ्लैट नंबर 201 में एनकाउंटर में मार गिराया गया था. सूत्रों के मुताबिक इनके पास से बरामद सिम कार्डों में से एक पाकिस्तान का बताया जा रहा है. साथ ही फ्लैट से एक बैग भी बरामद किया गया, जिसके पीछे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कपड़े की दुकान का नाम और पता उर्दू में लिखा हुआ था.

पढ़ें-परमबीर सिंह को 15 जून तक गिरफ्तार नहीं करेंगे: महाराष्ट्र सरकार ने अदालत से कहा

जांचकर्ताओं के मुताबिक, कोलकाता आने से पहले गैंगस्टर पाकिस्तान गए थे. यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान के किसी ऐसे व्यक्ति के साथ उनका बहुत करीबी संपर्क था जो भारत आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details