कोलकाता : पंजाब पुलिस (Punjab Police) की कार्रवाई में हत्या के मामले में फरार गैंगस्टर जयपाल सिंह भुल्लर और जसप्रीत सिंह को कोलकाता के न्यू टाउन में जिस फ्लैट में मार गिराया गया था वहां से पाकिस्तान का सिम कार्ड बरामद किया गया है. इसके अलावा यहां से चार हथियार भी बरामद किए गए हैं.
बदमाशों को न्यूटाउन के एक आवासीय फ्लैट नंबर 201 में एनकाउंटर में मार गिराया गया था. सूत्रों के मुताबिक इनके पास से बरामद सिम कार्डों में से एक पाकिस्तान का बताया जा रहा है. साथ ही फ्लैट से एक बैग भी बरामद किया गया, जिसके पीछे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक कपड़े की दुकान का नाम और पता उर्दू में लिखा हुआ था.