आइजोल : मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथंगा (Mizoram Chief Minister Zoramthanga) ने कहा कि कामकाजी मिजो भाषा का ज्ञान रखने वाले व्यक्ति को नया मुख्य सचिव नियुक्त किया जाए. मुख्यमंत्री ने एक महीने पहले इसी तरह का एक पत्र केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी लिखा था.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार जोरमथंगा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और मुख्य सचिव की नियुक्ति और म्यामांर शरणार्थियों के पुनर्वास समेत कई मुद्दों पर चर्चा की. मख्यमंत्री वर्तमान में राष्ट्रीय राजधानी में हैं. बयान में यह भी कहा गया कि मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान प्रधानमंत्री से प्रभावी प्रशासन के लिए मिजो भाषा में कार्य कर सकने वाले नए मुख्य सचिव को नियुक्त करने के उनकी सरकार के आग्रह पर विचार करने का अनुरोध किया.
बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह इस मुद्दे को संबंधित अधिकारी के समक्ष रखेंगे. अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्रशासित (एजीएमयूटी) कैडर अधिकारी रेणु शर्मा को केंद्र सरकार ने एक नवंबर से प्रभार ग्रहण करने को कहा था.