मुंबई : महाराष्ट्र की राजनीति में एक बड़े घटनाक्रम में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता शरद पवार ने मंगलवार को अध्यक्ष पद छोड़ने का ऐलान कर दिया. इस घोषणा के तुरंत बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने 82 वर्षीय राकांपा नेता शरद पवार के इस फैसले का विरोध किया. यहां तक कि शरद पवार के फैसले पर गहरा दुख जताते हुए एनसीपी के शीर्ष नेता आंसू बहाते नजर आए.
इस्तीफे का विरोध कर रहे पार्टी कार्यकर्ताओं के जवाब में शरद पवार ने कहा, 'हम सब मिलकर काम करें, लेकिन मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.' ऐसे में अब ये साफ हो गया है कि पवार अध्यक्ष पद छोड़ने के फैसले से 'बैकफुट' पर जाने वाले नहीं हैं. तो बड़ा सवाल ये भी है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का अगला चीफ कौन होगा.
शरद पवार के एनसीपी के अध्यक्ष पद से हटने के बाद,अगले पार्टी प्रमुख के लिए अटकलों के बीच सभी की निगाहें अजित पवार पर टिकी हैं. हालांकि, अजित पवार ने पुष्टि की है कि एनसीपी के अगले प्रमुख के नाम की सिफारिश करने और उसे अंतिम रूप देने के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा. अजित पवार का बयान जो भी हो लेकिन ये तो साफ है कि वह एनसीपी चीफ बनने की रेस में सबसे आगे हैं.
अजित पवार: शरद पवार के भतीजे अजित पवार NCP प्रमुख पद के प्रमुख दावेदारों में से एक हैं. महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता, अजित पवार ने अपने तीन दशक पुराने करियर के दौरान रिकॉर्ड चार बार महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सहित कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों को संभाला है. अन्य पोर्टफोलियो में उन्होंने कृषि, जल संसाधन, ग्रामीण मिट्टी संरक्षण, सिंचाई, और बिजली और योजना विभाग संभाला है.
जयंत पाटिल: एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल (Jayant Patil) पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं और पवार के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने 3 दशकों से अधिक समय तक इस्लामपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया है. उन्होंने उद्धव ठाकरे के मंत्रालय में जल संसाधन विभाग के कैबिनेट मंत्री के रूप में भी काम किया है. इससे पहले, पाटिल ने महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्रालय (2009 से 2014), वित्त मंत्रालय (1999 से 2008), और गृह मंत्रालय (2008 से 2009) को संभाला. ऐसे में वह भी बड़े दावेदारों में हैं.