Raksha Bandhan : भाई बहन के प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार हर वर्ष श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, इस वर्ष सावन मास की पूर्णिमा तिथि 30 अगस्त और 31 अगस्त को है. 2 दिन की पूर्णिमा तिथि होने की वजह से आम जनता में इस बात को लेकर भ्रम है कि रक्षाबंधन 2023 का त्यौहार कब मनाया जाएगा! 30 अगस्त को 10:58 बजे पूर्णिमा शुरू हो रही है और उसके साथ ही भद्रा भी लग रही है. लेकिन, भद्रकाल होने के कारण 30 अगस्त को राखी बांधना शुभ नहीं होता.
Raksha Bandhan 2023का त्योहार 30 अगस्त को रात मानना उचित और शास्त्र सम्मत रहेगा, क्योंकि 31 अगस्त को उदया पूर्णिमा तिथि होने के कारण आज भी राखी बांधी जा सकती है, 31 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाना उचित रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के अनुसार इस वर्ष Raksha Bandhanके लिए शुभ मुहूर्त 30 तारीख को रात 09:01 बजे से 11 बजे तक रहेगा. इसके साथ ही राखी बांधने का विशेष शुभ मुहूर्त रात 8:05 बजे से लेकर में रात 10:10 बजे तक है. आईए जानते हैं सभी बहनें राशि अनुसार अपने भाई को किस रंग की राखी बांधे...