दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

धनतेरस पर होगी धनवर्षा, जानिए खरीदारी के शुभ-मुहूर्त, राशि के अनुसार करें खरीदारी - खरीदारी के शुभ मुहूर्त

धनतेरस 2021 (Dhanteras 2021) का दिन सुख-समृद्धि पाने का दिन है. इस दिन कुछ खास चीजों की खरीदारी करने से पूरे साल घर में बरकत रहती है. इस बार माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा का विशेष योग बन रहा है. आइये जानते हैं खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त.

इस
इस

By

Published : Nov 1, 2021, 7:43 PM IST

हल्द्वानी :कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन धनतेरस मनाई जाती है. इस बार धनतेरस 2 नवंबर के दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान धनवंतरी की पूजा करने का विशेष महत्व है.

हिंदू मान्यता के अनुसार धनतेरस खरीदारी के लिए सबसे शुभ दिन माना जाता है. इस दिन मां लक्ष्मी के साथ-साथ धन के देवता कुबेर, भगवान धनवंतरी और यम देवता यमराज की पूजा की जाती है. धनतेरस के दिन भगवान धनवंतरी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है. साथ ही यमराज की पूजा करने से अकाल मृत्यु, भय सहित रोगों से मुक्ति मिलती है.

खरीदारी के शुभ-मुहूर्त

ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक इस बार मंगलवार को सुबह 11:30 बजे तक द्वादशी तिथि रहेगी. उसके बाद त्रयोदशी तिथि शुरू हो जाएगी जो, भौम प्रदोष अपने आप में विशेष महत्व रखता है. इस दिन धाता नाम का योग बन रहा है. साथ ही हस्त नक्षत्र योग बन रहा है. धनतेरस के मौके पर धनवर्षा का भी योग बन रहा है.

खरीदारी के लिए शुभ मुहूर्त:इस बार धनतेरस के दिन खरीदारी के दो शुभ मुहूर्त हैं. पहला सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगा और दूसरा 3:00 से लेकर शाम 4:15 तक राहुकाल तक रहेगा. हालांकि, राहुल काल में खरीदारी का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है. राहुकाल में कुछ कार्य वर्जित हैं लेकिन खरीदारी कर सकते हैं.

लक्ष्मी-गणेश की पूजा का शुभ मुहूर्त :धनतेरस पर माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करने का महत्व है. इनकी पूजा करने का शुभ मुहुर्त शाम 5:30 से शुरू होकर रात्रि तक चलेगा. इस दिन भगवान धनवंतरी की भी जयंती है. भगवान धनवंतरी को पूजा-अर्चना कर प्रसन्न करने से घर में सुख-समृद्धि आती है.

यमराज को करें प्रसन्न:धनतेरस की रात्रि को यम देव यमराज की पूजा करने का भी विशेष महत्व है. इस दिन असंख्य दीप जलाकर यमराज की पूजा-अर्चना कर उनको प्रसन्न करने से अकाल मृत्यु, डर और भय से मुक्ति मिलती है. साथ ही कई प्रकार के रोगों से भी मुक्ति मिलती है. यम देवता की पूजा करने का शुभ समय शाम 6:30 से लेकर के रात्रि 9:30 बजे तक है. इनकी पूजा दक्षिण दिशा में अथवा नैऋत्य कोण में शमी के वृक्ष के नीचे या किसी भी वृक्ष के नीचे असंख्य दीए जलाकर करनी चाहिए.

ज्योतिषाचार्य डॉ. नवीन चंद्र जोशी के मुताबिक इस बार धनतेरस देश के लिए भी बेहतर होगा. इस धनतेरस धन वर्षा के साथ-साथ देश को मजबूती देने वाला धनतेरस रहेगा.

अपनी राशियों के अनुसार करें खरीदारी

  • मेष राशि :स्वर्ण के आभूषण और वाहन खरीदना शुभ रहेगा.
  • वृष राशि :चांदी के बर्तन, वस्त्र, अनाज और रसोई से संबंधित सामग्री खरीदना शुभ रहेगा.
  • मिथुन राशि :आभूषण और इलेक्ट्रॉनिक से संबंधित सामग्री खरीद सकते हैं.
  • कर्क राशि : कर्क राशि वाले चांदी के बर्तन, चांदी के देवता, वस्त्र, अनाज भंडारण वस्तु या अन्य प्रकार के बर्तन खरीदना शुभ रहेगा.
  • सिंह राशि : स्वर्ण के कोई आभूषण या कोई प्रतिमा आदि खरीद सकते हैं. इसके साथ-साथ ही वस्त्र या कोई वाहन ले सकते हैं.
  • कन्या राशि : तांबे के बर्तन, वाहन, वस्त्र और नए प्रतिष्ठान इत्यादि खरीदना चाहते हैं, तो उनके लिए यह दिन बहुत शुभ रहेगा.
  • तुला राशि : कृषक संबंधी औजार, खेती करने वाले वाहन और शादी की तैयारी के बर्तन खरीद सकते हैं.
  • वृश्चिक राशि :सोने के आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक सामान, चांदी के आभूषण, वाहन और चांदी के आभूषण खरीद सकते हैं.
  • धनु राशि :सोने और चांदी के आभूषण, देव प्रतिमाएं, वस्त्र और गृहस्थी का सामान खरीदना शुभ रहेगा.
  • मकर राशि :वस्त्र, आभूषण, लोहे का कोई उपकरण, कृषि उपकरण और रसोई का सामान खरीदना शुभ रहेगा.
  • कुंभ राशि :कुंभ राशि के लिए तांबे के बर्तन, रत्न, आभूषण और चांदी की देव प्रतिमा खरीदना शुभ रहेगा.
  • मीन राशि :स्वर्ण के आभूषण, वस्त्र और कोई देव मंदिर खरीदना या बनाना चाहते हैं, तो शुभ रहेगा. इसके अलावा भूमि की भी खरीद कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details